उप्र में महिला पुलिसकर्मियों के लिए थानों में क्रेच सुविधा,बरेली में बने 45 शिशु गृह

0
180

– महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की हो सकेगी अच्छी देखभाल

बरेली, 09 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में महिला पुलिस कर्मियों को कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल और मूलभूत सुविधाएं देने के उद्देश्य से बरेली परिक्षेत्र में थानों और पुलिस कार्यालयों में पुलिस कर्मियों के बच्चाें के लिए बाल शिशु गृह (क्रेच) की स्थापना की जा रही है। अब तक परिक्षेत्र के चार जनपदों में 45 शिशु गृह स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि अन्य थानों और कार्यालयों में यह प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता और मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के निर्देशन में यह व्यवस्था लागू की गई है। जनपद बरेली में 10, बदायूं में 7, पीलीभीत में 5 शिशु गृह स्थापित किए गए हैं, जबकि शाहजहांपुर जनपद के सभी थानों में क्रेच सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। शिशु गृहों में महिला पुलिस कर्मियों और आगंतुकों के बच्चों की देखरेख, खेलने की व्यवस्था के साथ स्तनपान कक्ष की सुविधा भी दी जा रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ती हैं। क्रेच सुविधा से उन्हें मानसिक सुकून मिलेगा और वे और अधिक मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगी। यह पहल महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक ठोस कदम है। पुलिस विभाग की यह व्यवस्था महिला कर्मियों के लिए संबल बनकर सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here