उत्तराखंड में बंद का मिला-जुला असर

0
9

देहरादून, 11 जनवरी (हि.स.)। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक एवं गैर-राजनीतिक संगठनों ने रविवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने के बाद कुछ व्यापारिक संगठनों ने बंद से दूरी बना ली है। राज्य के विभिन्न व्यापार मंडलों तथा टैक्सी-बस यूनियनों ने यह स्पष्ट किया है कि प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई प्रचलित होने के कारण वे बंद का समर्थन नहीं करेंगे और अपने व्यापारिक एवं परिवहन कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखेंगे।

व्यापारिक संगठनों ने बंद के दौरान किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या कार्यों में बाधा की आशंका जताते हुए एसएसपी देहरादून से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। प्रशासन ने भी बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पलटन बाजार देहरादून में भी बाजार बंद का मिला-जुला असर नजर आया।

इस बीच एसएसपी देहरादून ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सभी प्रदर्शन शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति जबरन बाजार बंद कराने, सार्वजनिक परिवहन रोकने या कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पौड़ी व श्रीनगर में उत्तराखंड बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। रविवार को यहा साप्तहिक अवकाश रहता है। जिसके चलते अधिकतर दुकान बंद रही। वही, वाहन चलते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here