ई-पैक कार्यालय पर छापे को लेकर प्रतीक जैन की ईडी के खिलाफ याचिका

0
41

कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी संयुक्त सुनवाई

कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। वोट रणनीति से जुड़ी एजेंसी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के सह-संस्थापक प्रतीक जैन ने गुरुवार दोपहर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ में याचिका दायर की। उन्होंने ईडी द्वारा उसी दिन उनके लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास और कोलकाता के उत्तरी उपनगर में स्थित आई-पैक कार्यालय पर की गई छापेमारी और तलाशी को चुनौती दी है।न्यायमूर्ति सुव्रा घोष की एकल पीठ ने जैन की याचिका को स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में ईडी ने भी इसी पीठ के समक्ष याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग करते हुए तलाशी और छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के आधिकारिक कार्य में बाधा डाली।चूंकि ईडी और प्रतीक जैन दोनों की याचिकाएं एक ही घटनाक्रम से संबंधित हैं और दोनों को एक ही पीठ ने स्वीकार किया है। न्यायमूर्ति सुव्रा घोष की पीठ शुक्रवार को दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ईडी ने तलाशी के नाम पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े दस्तावेज चुरा लिए हैं। वहीं, ईडी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि छापेमारी कथित अनुप मांझी के नेतृत्व वाले कोयला तस्करी सिंडिकेट, से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। इसका आई-पैक के किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव से कोई संबंध नहीं है।

इधर, तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरेंगी। पार्टी के अनुसार, ममता बनर्जी दोपहर दो बजे जादवपुर से हाजरा मोड़ तक एक विरोध रैली का नेतृत्व करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here