इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ

Date:

मेलबर्न, 27 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। स्मिथ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने यह रिकॉर्ड मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान बनाया।

इस मैच की पहली पारी में स्मिथ सिर्फ नौ रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया और मुश्किल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के ढहने के बीच अकेले संघर्ष करते नजर आए।

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 40 टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ 72 पारियों में 3,553 रन बना चुके हैं। उनका औसत 55.51 का रहा है, जिसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन है। वहीं, एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 टेस्ट में 82 पारियों में 3,548 रन बनाए थे, उनका औसत 56.31 रहा था। बॉर्डर के नाम आठ शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने 37 टेस्ट की 63 पारियों में 5,028 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 89.78 का रहा, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन रहा है।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जोश टंग (5/45) ने एमसीजी पर इंग्लैंड की ओर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली बार पांच विकेट हॉल लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 45.2 ओवर में 152 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 49 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 52 गेंदों में 29 रन जोड़े। नेसर और कैमरन ग्रीन (17) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई, लेकिन रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई।

जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 29.5 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि गस एटकिंसन ने 35 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर (4/45) और घरेलू नायक स्कॉट बोलैंड (3/30) ने शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी के बाद इंग्लैंड 42 रन से पीछे रहा।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और टीम 34.3 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों में 46 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स (4/34) और कप्तान बेन स्टोक्स (3/24) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। जैक क्रॉली (48 गेंदों में 37 रन) और बेन डकेट (26 गेंदों में 34 रन) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद क्रॉली और जैकब बेथेल (46 गेंदों में 40 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 112/2 से 165/6 तक जरूर पहुंचाया, लेकिन अंत में हैरी ब्रूक (नाबाद 18) और जेमी स्मिथ (नाबाद 3) ने टीम को यादगार जीत दिला दी।

———–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

झारखंड में एक करोड़ का इनामी अनल सहित 15 नक्सली ढेर

रांची, 22 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक, झारखंड और महानिदेशक,...

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला : एनआईए ने पंजाब के 3 सीमावर्ती जिलों में 10 ठिकानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)...

आरोप पत्र दाखिल होने के तीन साल बाद मजिस्ट्रेट संज्ञान नहीं ले सकता : हाईकोर्ट

प्रयागराज, 22 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक...

यूपी-नेपाल सीमा पर बसे गांव में याेगी सरकार ने बनाया पुल, दिया शुद्ध जल

लखनऊ/लखीमपुर खीरी, 22 जनवरी(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर बसा चौगुर्जी...
en_USEnglish