आवारा सांड़ के टकराने से बाईक सवार दो दोस्तों की मौत

0
10

जौनपुर,15 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसांवा बाजार के समीप गुरुवार देर शाम आवारा सांड़ से टकराने के चलते बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। शाहगंज की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक बाइक समेत सड़क पर घूम रहे आवारा सांड़ से टकरा गए, खंदक में गिरे जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के तरसावा के पास बाइक से आ रहे युवक परसनी गांव निवासी रोहित (27) पुत्र रामसुवारतऔर उसका मित्र उमेश (26) पुत्र हरिलाल रहे। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बाइक को खंदक में पड़ा देखा और तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here