असम में एक ही रात 16 मंदिरों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर की लूटपाट

0
8

दरंग (असम), 22 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय मंगलदै में एक ही रात असामाजिक तत्वों ने 16 मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश और तनाव का माहौल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे में विभिन्न मंदिरों को निशाना बनाते हुए मूर्तियों को तोड़ दिया और मंदिर परिसरों को लूटपाट कर अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं के पूजा के लिए पहुंचने पर इस घटना का खुलासा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#असम #मंदिरोंमूर्तियाक्षतिग्रस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here