अलग-अलग तरीकों से टीम में योगदान देकर अच्छा लग रहा है : ट्रेविस हेड

Date:

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सिडनी में पांचवें टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने में उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि टीम में अलग-अलग तरीकों से योगदान देकर अच्छा लग रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेली जा रही। मेजबान ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 3-1 से आगे है। श्रृंखला का पांचवां एवं अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में चार जनवरी से खेला जाएगा। श्रृंखला में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों की आठ पारियों में दो शतक के साथ 437 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी, लेकिन 31 वर्षीय खिलाड़ी ने संकेत दिया कि अगर टीम के हित में हो तो वह बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर बने रहने के इच्छुक हैं।

हेड ने रविवार को मेलबर्न में कहा, ”मुझे शीर्ष पर रहकर अच्छा लग रहा है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं गेंद को सही जगह पर पहुंचा रहा हूं। विभिन्न तरीकों से योगदान दे पाना सुखद है।” हालांकि एशेज के पहले चार मैचों में कई खिलाड़ियों द्वारा कम स्कोर बनाने के बाद उनके कुछ साथियों के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। साथी सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड ने टेस्ट पदार्पण करने के बाद से आठ पारियों में केवल 146 रन बनाए हैं।

हेड ने कहा कि मुझे लगता है कि जेक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा खिलाड़ी है। उसने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में कई झलकियां दिखाई हैं। ऐसा हमेशा नहीं होगा कि चीजें आपके पक्ष में ही हों। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो बल्ले से दबाव में दिखते हैं लेकिन हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से कुछ हैं। उन्होंने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने का यह एक कठिन तरीका हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए काफी अच्छा खिलाड़ी है।

एशेज का कार्यक्रम :पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की । दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की। तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से जीत हासिल की। चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत हासिल की। पांचवां टेस्ट: सिडनी, 4-8 जनवरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूपी दिवस-2026 पर प्रदेश की पांच विभूतियों को मिलेगा गौरव सम्मान

-अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला होंगे सम्मानित -अलख पांडेय, डॉ. हरिओम पंवार,...

टेंडर हार्ट स्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू हुए नौसेना प्रमुख

बोले- खुश रहें, जीवन हो जाएगा आसान रांची, 23 जनवरी...

अपराधियों ने फूंका गुरूकुल, तीन बस और टाटा मैजिक जलकर राख

बोकारो, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र...

मप्र के उज्जैन में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण

मप्र के उज्‍जैन के तराना में दूसरे दिन भी...
en_USEnglish