अग्निकांड में परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत,तीन मासूम शामिल

अग्निकांड

0
30

शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए दर्दनाक हादसे के दो दिन बाद अब सिरमौर जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस हृदयविदारक हादसे से पूरा इलाका सदमे में है।

यह दर्दनाक घटना रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार तहसील की ग्राम पंचायत घंडूरी के तलागना गांव में हुई। बुधवार बीती रात पटवार वृत्त घंडूरी, तहसील नौहराधार के अंतर्गत मोहन सिंह पुत्र रामदयाल के रिहायशी मकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय मकान के भीतर कुल सात लोग मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया।

प्रशासन के अनुसार इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय लोकेंद्र, निवासी ग्राम खुमड़ा, तहसील चौपाल (जिला शिमला) के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद लोकेंद्र को नौहराधार से सोलन अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस अग्निकांड में जान गंवाने वालों की पहचान नरेश (पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी टपरोली, राजगढ़), उनकी पत्नी तृप्ता, कविता (पत्नी लोकेंद्र, निवासी खुमड़ा, चौपाल) और उनके तीन मासूम बच्चों सारिका, कृतिका व कृतिक के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग अपने मायके में मोहन सिंह के घर मेहमान बनकर आए हुए थे। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गए। इससे उनकी पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब दो से तीन बजे के बीच अचानक मकान से धुआं और आग की तेज लपटें उठती दिखीं। गांव दूरदराज क्षेत्र में स्थित है और मकान लकड़ी का होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे बेबस नजर आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से एलपीजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस हादसे में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

नड्डा सहित भाजपा नेतृत्व ने जताया गहरा शोक

सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुए इस भीषण अग्निकांड पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा शांता कुमार ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नौहराधार में एक ही परिवार के छह सदस्यों का इस प्रकार असमय निधन पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति, शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति तथा घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भाजपा नेतृत्व ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता, उचित मुआवजा और राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पार्टी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here