सोमनाथ, 11 जनवरी (हि.स.)। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ महादेव को विशेष पगड़ी अर्पित की। यह पगड़ी केवल एक धार्मिक अर्पण नहीं, बल्कि भारतीय स्वाभिमान, सांस्कृतिक गौरव और नारी शक्ति के उत्कृष्ट संकल्प का प्रतीक है।
महारानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय नारी शक्ति, धैर्य और सामर्थ्य की शाश्वत प्रतीक रही हैं। इसी भावना को उजागर करती यह पगड़ी सोमनाथ ट्रस्ट से जुड़ी महिलाओं द्वारा श्रद्धा और निष्ठा से तैयार की गई है। इस विशेष पगड़ी में 21 पीतांबर और चांदी के आभूषणों का सुंदर संयोजन किया गया है। भारतीय सनातन परंपरा में पगड़ी सम्मान और गौरव का प्रतीक मानी जाती है। पंजाब की सिख पगड़ी, मराठी और गुजराती पगड़ी तथा मैसूर की पेटा पगड़ी ये सभी भारतीय सम्मान और पहचान की प्रतीक हैं।
इस पगड़ी का महत्व केवल पूजा तक सीमित नहीं है। पूजा के बाद शृंगार पूर्ण होने पर पगड़ी को खोलकर उसमें से प्राप्त पीतांबर और साड़ियों को गुजरात के वृद्धाश्रमों, दिव्यांग गृहों और आदिवासी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है। पीतांबर से झब्बे तैयार कर भी वितरण किया जाता है। अब तक 21,000 से अधिक लाभार्थियों तक सोमनाथ महादेव का वस्त्र प्रसाद पहुंचाया जा चुका है, जो ‘दरिद्र नारायण सेवा’ का अनुपम उदाहरण है।
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के नए विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि भारत में वायु प्रदूषण अब एक संरचनात्मक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है। रमेश ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया नाकाफी और अप्रभावी है।
जयराम रमेश ने जारी पत्र में कहा कि सैटेलाइट डेटा पर आधारित अध्ययन से स्पष्ट होता है कि देश के लगभग 44 प्रतिशत शहर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। आकलन किए गए 4,041 वैधानिक नगरों में से 1,787 शहरों में वर्ष 2019 से 2024 के बीच, 2020 को छोड़कर, लगातार पांच वर्ष तक पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 का वार्षिक स्तर राष्ट्रीय मानकों से ऊपर दर्ज किया गया। इसके बावजूद एनसीएपी के तहत केवल 130 शहरों को शामिल किया गया है, जो कुल गंभीर रूप से प्रदूषित शहरों का महज चार प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि इन 130 शहरों से 28 में अब तक निरंतर परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन भी स्थापित नहीं किए गए हैं। 102 शहरों में निगरानी व्यवस्था है, उनमें से 100 शहरों में पीएम 10 का स्तर 80 प्रतिशत या उससे अधिक दर्ज किया गया। इससे एनसीएपी की सीमाओं और अक्षमता का खुलासा होता है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के रूप में प्रचारित एनसीएपी की तत्काल गहन समीक्षा की आवश्यकता है। एयर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एक्ट 1981 और वर्ष 2009 में लागू नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स की पूरी तरह से पुनर्समीक्षा की जाए। जहां राष्ट्रीय मानक पीएम 2.5 के लिए 24 घंटे में 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और वार्षिक स्तर पर 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा तय करते हैं, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देश इससे कहीं अधिक सख्त हैं।
कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि एनसीएपी के तहत फंडिंग में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की जानी चाहिए। वर्तमान में एनसीएपी और 15वें वित्त आयोग के तहत लगभग 10,500 करोड़ रुपये 131 शहरों के लिए आवंटित हैं, जबकि वास्तविक जरूरत इससे 10 से 20 गुना अधिक है। उन्होंने एनसीएपी को कम से कम 25,000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम बनाकर देश के एक हजार सबसे प्रदूषित शहरों और कस्बों तक विस्तारित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि एनसीएपी में प्रदर्शन का पैमाना पीएम 2.5 को बनाया जाना चाहिए और ठोस ईंधन के जलने, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक उत्सर्जन जैसे प्रमुख प्रदूषण स्रोतों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही कार्यक्रम को कानूनी आधार देते हुए मजबूत प्रवर्तन व्यवस्था विकसित करने और देश के हर शहर के लिए सशक्त डेटा निगरानी प्रणाली तैयार करने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता ने कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के लिए तय वायु प्रदूषण मानकों को तत्काल लागू करने और वर्ष 2026 के अंत तक सभी संयंत्रों में फ्लू गैस डी सल्फराइजर अनिवार्य रूप से स्थापित करने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीय हरित पंचाट (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की स्वतंत्रता बहाल करने और पिछले दस वर्ष में किए गए जन विरोधी पर्यावरण कानून संशोधनों को वापस लेने की मांग की है।
जयपुर। जयपुर जिले के देवगुढ़ा ग्राम के कुलदीप वर्मा को राजस्थान युवा आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। अवार्ड विजेता को समृति चिन्ह के साथ एक लाख रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलनों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। यह पुरस्कार 12 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य युवा महोत्सव में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। कुलदीप को इससे पूर्व भी अनेक राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
ऋषिकेश। जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा है, ब्राह्मण किसी जाति का नाम नहीं, बल्कि करुणा से उपजा वह विचार है, जिसकी दृष्टि आकाश जितनी व्यापक और हृदय सागर जितना उदार होती है। समाज को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता ही ब्राह्मणत्व की आत्मा है। आज आवश्यकता है कि सभी सनातनियों को साथ लेकर चलने की इस विचारधारा को पुनः जीवंत किया जाए। अवधेशानंद गिरी जी महाराज ऋषिकेश में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित “आरोहण – नायक प्रशिक्षण शिविर” के दूसरे दिन विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्रथम कृति सृजन और रचना है, और उसका प्रतीक ब्राह्मण है। ब्राह्मण ‘ब्रह्म’ है—जो ब्रह्मा की भांति समभाव से सबको देखता है। इसी कारण उसमें समस्त सनातनियों को साथ लेकर चलने की सामर्थ्य निहित है। स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने ब्राह्मण को ‘अजातसूत्र’ बताते हुए कहा कि जहां न अहंकार हो और न जातिगत भेद, वही सच्चा ब्राह्मण है। उन्होंने आह्वान किया कि ब्राह्मण अपनी पहचान—तिलक, रक्षा सूत्र, शिखा और उपनयन—को छुपाएं नहीं, बल्कि गर्व के साथ धारण करें। उन्होंने कहा कि आरोहण मंत्रों से ही जागरण होगा, इसलिए ब्राह्मणों को अपनी संस्कृति और संस्कार को अक्षुण्ण बनाए रखना होगा। केवल ब्राह्मण होना पर्याप्त नहीं, उसका आचरण और स्वरूप भी समाज के सामने स्पष्ट होना चाहिए। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने संगठन के प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में परशुराम कुंड पर 54 फीट ऊंची मूर्ति स्थापना तथा पश्चिम में जयपुर स्थित परशुराम भवन संस्था के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने गौ, गायत्री, गीता, गंगा और गोरी—फाइव-जी प्रोजेक्ट सहित संगठन के बीस सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी भी जूना पीठाधीश्वर को दी। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि ब्राह्मणों के लिए दिए गए मूलमंत्र का संगठन का प्रत्येक सदस्य पालन करेगा। नरेंद्र हर्ष ने आभार व्यक्त किया। शिविर के सप्तम सत्र ‘नेतृत्व आरोहण’ में प्रमुख सामाजिक विचारक बाबूलाल जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि सत्र की अध्यक्षता सत्यनारायण श्रीमाली ने की। संचालन शिव शर्मा तथा आभार पूनम शर्मा ने व्यक्त किया।
सहरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान व फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया की मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े अनुसार 14 जनवरी बुधवार को ही मकर सक्रांति एवं षट्तिला एकादशी मनाई जायेगी। किसी एक राशि से सूर्य के दूसरी राशि में गोचर करने को ही संक्रांति कहते हैं।
जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं।इस बार ये संक्रमण 14 तारीख को रात में 09.09 मिनट क़े बाद विश्वविद्यालय पंचांग में स्पष्ट है।
ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया है कि मकर संक्रांति एवं षट्तिला एकादशी 14 जनवरी को ही है एवं मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े हिसाब से इसका पुण्य काल दिन में बारह बजे क़े बाद सूर्यास्त तक है। लेकिन संक्रमण रात्रि 09.09 मिनट क़े बाद है, मकर संक्रांति 14 को ही है।लेकिन स्नान,पूजा, अन्न दान या अन्य दान आदि अपनी सुविधानुसार करें।बताते चलें की संक्रांति जिस काल में होती है उससे 16 घड़ी पहले और 16 घड़ी बाद तक पुण्यकाल माना जाता है।
देवरिया, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज देवरिया में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसलिए कषि योजनाओं का विस्तार करते हुए आम किसानों तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है और इसका सीधा असर भी दिखाई दे रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष भी एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बसंतकालीन गन्ने की बुवाई की गई है। जायद फसलों को बढ़ावा देने के लिए गन्ना किसानों को दलहन और तिलहन के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसान एक ही खेत में दो फसलें उगा सकें। प्रदेश के 45 जिलों के किसानों को मूंग सहित अन्य दलहनी फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य दलहन और तिलहन उत्पादन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है।
बंगाल में ईडी की कार्यवाही उचित
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई सही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जांच में किसी प्रकार का अवरोध नहीं खडा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई जरूरी है। लालू प्रसाद यादव के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
पैतृक गांव पकहां में विशेष आयोजन
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया मकर संक्रांति के अवसर पर उनके देवरिया स्थित पैतृक गांव पकहां में भगवान चतुर्भुज जी के स्थान पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 जनवरी को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मोटे अनाजों को प्रदर्शित किया जाएगा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे
अयोध्या, 11 जनवरी (हि.स.)। राम मंदिर परिसर के सीता रसोई के पास शनिवार को कश्मीरी मुस्लिम द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश के मामले में अयोध्या पुलिस ने राहत की सांस ली। अहद शेख मानसिक रोगी है ।
जानकारी के अनुसार अहद शेख का 2024 से जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अहद की अयोध्या पुलिस ने मेडिकल हिस्ट्री मंगायी है और अयोध्या पुलिस ने जम्मू पुलिस व सीआरपीएफ से सत्यापन कराया। इसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। जम्मू-कश्मीर के सोपिया से अब अहद शेख का परिवार अयोध्या के लिए रवाना हो गया है I अयोध्या पुलिस अहद शेख को उसके परिजनों को सुपुर्द करेगी ।
तेहरान/वाशिंगटन, 11 जनवरी (हि.स.)। ईरान में गुजर चुके साल के 28 दिसंबर से महंगाई के खिलाफ शुरू प्रदर्शन ने इस्लामी गणराज्य शासन की नींद उड़ा दी है। सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के प्रदर्शनकारियों को दंगाई कहने से लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सारा देश हिंसा की लपटों से घिरा हुआ है। सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच टकराव में बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है। कई जगहों पर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति चिंता जताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खामेनेई से मुक्त कराने का संकेत दिया है।
48 घंटों में कम से कम 2,000 लोग मारे गए
ईरान इंटरनेशनल ने विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर प्रसारित रिपोर्ट में ईरान के मौजूदा सूरत-ए-हाल की विस्तार से चर्चा की है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईरान के सुरक्षा बल देश भर में प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा बल प्रयोग कर रहे हैं। शुरुआती अनुमान है कि बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं। देश में आठ जनवरी से इंटरनेट सेवा बंद है। तेहरान के दक्षिण में कहरीजाक से मिले वीडियो फुटेज में कई शव दिख रहे हैं। ऐसे ही वीडियो फरदीस, करज और पूर्वी तेहरान के अलगादिर अस्पताल से पहले भेजे गए। इनमें भी शव नजर आ रहे हैं। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पिछले 48 घंटों में कम से कम 2,000 लोग मारे गए हैं। उत्तरी शहर रश्त के एक डॉक्टर के अनुसार, अकेले एक अस्पताल में कम से कम 70 शव पहुंचाए गए। इलम और करमानशाह के पश्चिमी प्रांत भी हिंसा से घिरे हुए हैं।
माता-पिता को चेतावनी, बच्चों की जान की परवाह है तो उन्हें सड़कों से दूर रखें
रिपोर्ट के अनुसार, जन आक्रोश को स्वीकार करने या लोगों से बातचीत करने के बजाय ईरान के नेतृत्व ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। सरकारी टेलीविजन में कहा जा रहे है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। शुक्रवार को सरकारी टेलीविजन में तो लोगों को धमकी तक दी गई। माता-पिता से कहा गया, “अगर वे अपने बच्चों की सुरक्षा की परवाह करते हैं तो उन्हें सड़कों से दूर रखें।” ईरान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनलों में से एक चैनल-3 ने अशांति को देश पर एक सुनियोजित हमला बताया है। बुनियादी नागरिक अधिकारों की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों की निंदा की गई। तस्वीरों में सुरक्षा बलों को भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागते और गोलियां चलाते हुए दिखाया गया। तेहरान के मेयर अलीरेजा जकानी ने कहा कि राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों बसों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी। यह प्रदर्शनकारी नहीं “आतंकवादी” हैं।
खामेनेई ने कहा-ताकत से मुकाबला करेंगेः ईरान के सरकारी टेलीविजन ने गत दिवस सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का दिन भर भाषण प्रसारित किया। खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर विदेशी दुश्मनों की तरफ से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने ताकत से निपटने की कसम भी खाई। कुछ चैनलों पर सिर्फ प्रदर्शनकारियों की हिंसा को दिखाया गया।
शासन के प्रतीकों पर हमलेः लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि शासन के गढ़े गए प्रतीकों तक को तहस-नहस करने में आमादा हैं। इसका उदाहरण यह है कि पूर्व इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स फोर्स कमांडर कासिम सुलेमानी की मूर्तियां गिरा दी गई हैं।
ईरान आजादी की तरफ देख रहा हैः ट्रंप
”ईरान आजादी की तरफ देख रहा है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।” यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में कही। इससे पहले दिन में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम की एक पोस्ट को री-पोस्ट किया। इसमें उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रूबियो के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने की तारीफ की और “मेक ईरान ग्रेट अगेन” का नारा इस्तेमाल किया। ग्राहम ने कहा था, ”मदद आ रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ईरान को आजाद कराने के लिए तैयार हैं। ईरान के लोगों का आजादी का सपना जल्द पूरा होगा। ” इसके अलावा अमेरिकी हाउस रिप्रेजेंटेटिव क्लाउडिया टेनी ने कहा, “कृपया ईरान में एक हिंसक शासन के खिलाफ खड़े बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए मेरे साथ प्रार्थना करें।” न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन प्रतिनिधि ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, “एक क्रूर तानाशाह के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पर परिवार अपने बेटों और बेटियों को खो रहे हैं। यह चुप रहने का समय नहीं। चुप्पी केवल हत्यारों को ताकत देती है।”
कई एयरलाइंस ने ईरान के लिए उड़ानें रद्द कींः फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लुफ्थांसा, फ्लाई दुबई, टर्किश एयरलाइंस, एजेट, पेगासस, कतर एयरवेज और ऑस्ट्रियन एयरलाइंस सहित कई एयरलाइंस ने ईरान के लिए अपनी उड़ानें रद्द और स्थगित कर दी हैं।
तेहरान (ईरान), 11 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा कारणों से अज्ञात स्थान पर रह रहे ईरान के निर्वासित राजकुमार रेजा पहलवी ने आज सुबह एक्स पर देशवासियों को जारी संदेश में सड़कों पर डटे रहने की अपील की। उन्होंने भरोसा जताया कि जीत प्रदर्शनकारियों की होगी और वह जल्द सब लोगों के सामने होंगे।
निर्वासित युवराज रेजा ने लिखा, ” मेरे देशवासियो, लगातार तीसरी रात पूरे ईरान की सड़कों पर आपकी मौजूदगी ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र और शासन को कमजोर कर दिया है। इस्लामिक गणराज्य को सड़कों पर लाखों लोगों का सामना करने के लिए भाड़े के सैनिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बड़ी संख्या में जवानों ने सशस्त्र और सुरक्षा बलों से नौकरी छोड़ दी है। अधिकांश ने लोगों को दबाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। ”
उन्होंने कहा, ” खामेनेई के पास अब सिर्फ कुछ हिंसक भाड़े के सैनिक बचे हैं। वह खामेनेई की तरह अपराधी और ईरान विरोधी हैं। इनको दमन का नतीजा भुगतना पड़ेगा। मेरी अपील है कि आज शाम 6:00 बजे आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाएं। भीड़ से अलग न हों। ऐसी गलियों में न जाएं जो आपकी जान को खतरे में डाल सकती हैं। जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। दुनिया आपकी राष्ट्रीय क्रांति के साथ खड़ी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं। सड़कों को मत छोड़ो। मेरा दिल आपके साथ है। मुझे पता है कि मैं जल्द आपके पास हूंगा।”
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। सोमवार यानी 12 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में छह कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से एक अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष पांच आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन नई लॉन्चिंग के अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले दो आईपीओ में भी इस सप्ताह 13 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। इनमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ भी शामिल है। जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह पांच कंपनियां स्टॉक मार्केट में एंट्री करने वाली है।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 12 जनवरी को अवाना इलेक्ट्रो सिस्टम्स का 35.22 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 14 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 56 रुपये से लेकर 59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 19 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसी दिन नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज का 44.87 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 15 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 515 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 240 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 20 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 13 जनवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में अमागी मीडिया लैब्स का 1,788.62 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 343 रुपये से लेकर 361 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 41 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसी दिन इंडो एसएमसी का 91.95 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 141 रुपये से लेकर 149 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
13 जनवरी को ही जीआरई रीन्यू इनरटेक का 39.56 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 100 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसके अगले दिन 14 जनवरी को आर्मर सिक्योरिटी का 26.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 19 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 55 रुपये से लेकर 57 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 22 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह नौ जनवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के 1,071.11 करोड़ रुपये के आईपीओ में मंगलवार यानी 13 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 21 रुपये से लेकर 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 16 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को अभी तक 8.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।
इसी तरह नौ जनवरी को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज के 13.77 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी मंगलवार यानी 13 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 70 रुपये से लेकर 74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 16 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह 13 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर गैबियन टेक्नोलॉजीज के शेयर लिस्ट होकर काम काज की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अगले दिन यजुर फाइबर्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर और विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 16 जनवरी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर तथा डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।