मुरादाबाद के बैडमिंटन कोच आसिफ −गगन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण

0

मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। बरेली में 9 से 12 जनवरी तक खेली गई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष डबल्स 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में मुरादाबाद के बैडमिंटन प्रशिक्षक-कोच आसिफ सिद्दीकी और गगन पासवान की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।

सोनकपुर स्टेडियम में बैडमिंटन के प्रशिक्षक-कोच पद पर तैनात आसिफ सिद्दीकी का सोनकपुर स्टेडियम में सम्मान किया गया। क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ी आगरा में प्रस्तावित ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

स्केटिंग से भारत दर्शन पर निकले चंदन–अमित तोरपा पहुंचे

0

खूंटी, 14 जनवरी (हि.स.)। बिहार के गयाजी स्थित सीताकुंड निवासी चंदन मेहता (18 ) और जहानाबाद जिले के 17 वर्षीय किशोर अमित सोनी इन दिनों अपने अनोखे और साहसिक भारत दर्शन को लेकर चर्चा में हैं। दोनों युवक गत 16 नवंबर 2025 को स्केटिंग करते हुए संपूर्ण भारत यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक, सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अपने विचारों को देशभर में लोगों तक पहुंचाना है।

चंदन और अमित स्केटिंग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस क्रम में वे ओडिशा के जगन्नाथ पुरी पहुंचे, जहां दर्शन-पूजन के बाद अयोध्या धाम जाने के लिए रवाना हुए। अयोध्या जाने के दौरान दोनों बुधवार को तोरपा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनके साहस और संकल्प की सराहना की और स्वागत किया।

यात्रा के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की है। इसके लिए वे जगह-जगह लोगों से संवाद कर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करना आज के समय की आवश्यकता है।

चंदन और अमित का लक्ष्य देशभर के सभी 52 शक्तिपीठों का दर्शन करना है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अब तक वे 14 शक्तिपीठों के दर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा केवल धार्मिक दर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत की विविध संस्कृति, परंपरा और लोगों से जुड़ने का एक माध्यम भी है।

यात्रा में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि स्केटिंग करते हुए लंबी दूरी तय करना आसान नहीं है, लेकिन उनका उत्साह और आस्था उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। रात के समय वे प्रायः किसी मंदिर परिसर में ठहरते हैं और वहीं से अगली सुबह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं।

भारत दर्शन में कुल कितना समय लगेगा, इस प्रश्न पर दोनों का कहना है कि इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं है। उनका लक्ष्य समय की सीमा नहीं, बल्कि संकल्प की पूर्ति है। जब तक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, यात्रा जारी रहेगी।

तोरपा में लोगों ने इन युवाओं के जज्बे को सलाम करते हुए उनके सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की। उन्होंने बताया कि वे प्रेमानंद जी महाराज को अपना गुरु मानते हैं और यात्रा के समापन पर वे गुरु के दर्शन करेंगे।

पूर्व उप प्रधानमंत्री लामिछाने का आग्रह−मुकदमे वापस हों

0

काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) के अध्यक्ष तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने ने अपने खिलाफ दायर कुछ मामलों को वापस लेने के लिए महान्यायाधिवक्ता कार्यालय में आवेदन दिया है। उन पर विभिन्न जिला अदालतों में सहकारी ठगी के साथ-साथ संपत्ति शुद्धीकरण (मनी लॉन्ड्रिंग) और संगठित अपराध के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से महान्यायाधिवक्ता कार्यालय से संपत्ति शुद्धीकरण और संगठित अपराध से जुड़े आरोप वापस लेने का आग्रह किया है।

रवि लामिछाने के निजी सचिव दीपक बोहरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने हिरासत के दौरान भी अपने खिलाफ राजनीतिक पूर्वाग्रह के आधार पर लगाए गए मामलों को वापस लेने की मांग करते हुए आवेदन दिया था। अब जमानत और बैंक गारंटी पर रिहा होने के बाद उन्होंने पूरक आवेदन भी दायर किया है। निजी सचिव बोहरा के अनुसार सहकारी के धन गबन से जुड़े ठगी मामले के साथ संपत्ति शुद्धीकरण और संगठित अपराध के आरोप जोड़कर उन्हें राजनीतिक रूप से फंसाने की कोशिश की गई।

दीपक वोहरा का दावा है कि केवल सहकारी ठगी के आरोप में अधिक कठोर सजा की मांग नहीं की जा सकती थी, इसलिए संपत्ति शुद्धीकरण और संगठित अपराध के आरोप जोड़कर अधिक कैद सजा की मांग की गई। उन्होंने कहा है कि इन आरोपों के जुड़ने से 10 वर्ष से अधिक की कैद की मांग संभव हो जाती है और ऐसे मामलों में सबूत मिलने पर हिरासत में भेजने की संभावना भी मजबूत हो जाती है, जिसे वे अधिकतम राजनीतिक पूर्वाग्रह का उदाहरण मानते हैं।

पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने पर कास्की जिला अदालत में सहकारी ठगी के साथ संगठित अपराध और संपत्ति शुद्धीकरण के आरोप में मामला चल रहा है। इसी प्रकार, रुपन्देही और काठमांडू जिला अदालत में सहकारी ठगी तथा संगठित अपराध के मामले दर्ज हैं, जबकि चितवन के मामले में संगठित अपराध का आरोप नहीं जोड़ा गया है। गोर्खा मीडिया के अध्यक्ष जीवी राय सहित अन्य के साथ मिलीभगत कर सहकारी ठगी करने के आरोप में उनके खिलाफ पांच जिला अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं।

लंबे समय तक न्यायिक हिरासत में रहे लामिछाने कुछ सप्ताह पहले उच्च अदालत बुटवल के जमानत और धरौटी संबंधी आदेश के बाद जेल से रिहा हुए थे।

नेपाली कांग्रेस विभाजन की ओर,विशेष महाधिवेशन में नए नेतृत्व का चयन

0

काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। शेर बहादुर देउवा के नेपाली कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ने से इनकार किए जाने के बाद पार्टी विभाजन की ओर बढ़ रही है। नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन में नए नेतृत्व का चयन किया जाना तय माना जा रहा है।

सोमवार से लगातार चली आ रही चर्चाएं आज सुबह तक भी नेतृत्व के विवाद पर सहमति में नहीं बदल सकीं, जिसके चलते कांग्रेस औपचारिक रूप से विभाजन की ओर उन्मुख हो गई है। कार्यकारी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा और महामंत्रियों गगन थापा व विश्वप्रकाश शर्मा के बीच आज सुबह हुई बैठक भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद भृकुटीमंडप में निर्वाचन कार्यक्रमों को आगे बढ़ा दिया गया है। उधर, देउवा पक्ष ने केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक करके महामंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। देउवा पक्ष ने केंद्रीय कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है।

महामंत्रियों का कहना था कि विशेष महाधिवेशन केवल नीतिगत विषयों के लिए ही नहीं, बल्कि नेतृत्व परिवर्तन के लिए भी आयोजित किया गया है, इसलिए उसके सम्मान में पार्टी को हाईकमांड के माध्यम से चलाने पर सहमति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय को समझिए, जेन-जी आंदोलन की भावना को समझिए, चुनाव में किससे मुकाबला करना है, यह ध्यान में रखकर निर्णय लीजिए। इससे आपका सम्मान भी बना रहेगा और नेतृत्व परिवर्तन का संदेश भी जाएगा। यदि चुनाव न होते, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती। बहुत सी बातें चुनाव से जुड़ी हैं। जनता की भावना को क्यों नहीं समझा जा रहा? बाहर की परिस्थितियां अलग हैं, इन्हें समझकर फैसला कीजिए।

महामंत्रियों के साथ हुई बातचीत में देउवा पक्ष के नेता बालकृष्ण खाण और रमेश लेखक भी शामिल थे। देउवा ने कहा कि वे तीन महीने बाद 15वें महाधिवेशन से स्वयं नेतृत्व छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन अभी नेतृत्व छोड़ने पर सहमति नहीं हो सकती, जिसके बाद महामंत्री वहां से बाहर निकल आए। नेता रमेश लेखक ने दावा किया कि हाईकमांड बनाने और चुनाव न लड़ने का प्रस्ताव विशेष महाधिवेशन समर्थक नेताओं ने मंगलवार की बैठक में पहले ही छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह था कि टिकट पर पार्टी अध्यक्ष के हस्ताक्षर न हों। इस विषय में निर्वाचन आयोग से भी परामर्श किया गया। यदि कानून और नियम इसकी अनुमति देते हैं, तो सभापति ने कहा कि वे हस्ताक्षर वापस लेने को तैयार हैं, लेकिन दूसरी ओर से इसे स्वीकार नहीं किया गया। लेखक के अनुसार विशेष महाधिवेशन को स्वीकार करने, उसके निर्णयों की जिम्मेदारी लेने तथा संसदीय समिति को आपसी सहमति से बनाने पर समझदारी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि आप दो महीने बाद खुद पद छोड़ने वाले हैं, तो अभी अपमानजनक तरीके से हटाना अच्छा संदेश नहीं देगा और इससे पार्टी को कोई लाभ भी नहीं होगा।

संभल हिंसा: संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी समेत 20 पुलिस जवानाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

0

संभल, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल हिंसा मामले में सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दौरान एक युवक को गोली लगने के मामले में युवक के पिता की याचिका पर सीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ संभल अनुज चौधरी और तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश पारित किए हैं।

संभल हिंसा मामले में चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश घायल युवक आलम के पिता यामीन की याचिका पर आया है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि आलम को गोली मारी गई थी।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा से जुड़े मामले में अदालत के आदेश के बाद नया मोड़ आ गया है। चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह आदेश हिंसा में घायल युवक के पिता यामीन की याचिका पर दिया गया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आलम नाम का युवक सामान बेचने गया था, उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। यामीन ने अपनी अर्जी में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी । अदालत ने सभी तथ्यों पर सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कमर हुसैन ने बताया कि याचिका कर्ता यामीन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम न्यायालय के न्यायाधीश ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और तत्कालीन कोतवाली प्रभारी संभल अनुज तोमर समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं । साथ ही मुकदमा दर्ज करके सात दिन के अंदर न्यायालय को अवगत भी कराना है।

इज़राइल ने सात वैश्विक संस्थाओं से संबंध तोड़े

0

तेल अवीव, 14 जनवरी (हि.स.)। इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के छह निकायों सहित सात वैश्विक संस्थाओं पर इजराइल विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनसे संबंध तोड़ने की घोषणा की है।

इजराइल के विदेशमंत्री गिदोन सा’आर ने मंगलवार को यह घोषणा की। फैसले के कारणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं में इजराइल विरोधी रवैया अपनाये जाने का आरोप लगाया है। सा’आर ने सात अक्टूबर को यौन हिंसा के मामलों को नजरअंदाज करने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संस्था की निंदा की और उस पर फिजूलखर्ची करने का आरोप जड़ा।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशमंत्री गिदोन सा’आर ने बताया कि इजराइल ने तुरंत प्रभाव से, बच्चों और सशस्त्र संघर्ष के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के कार्यालय, लैंगिक समानता एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संस्था यूएन वीमन, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग, सभ्यताओं का संयुक्त राष्ट्र गठबंधन, संयुक्त राष्ट्र ऊर्जा तथा प्रवासन एवं विकास पर वैश्विक मंच (जीएफएमडी) को छोड़ने का फैसला किया है। जीएफएमडी संयुक्त राष्ट्र की संस्था नहीं है।

उन्होंने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह बच्चों और सशस्त्र संघर्ष के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के कार्यालय के साथ सहयोग खत्म कर रहा है, क्योंकि उसने सशस्त्र संघर्ष में बच्चों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के साथ इज‍़राइली सेना (आईडीएफ) को भी काली सूची में डाल दिया था।

इज़राइली विदेश मंत्रालय ने अन्य छह संस्थाओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह अन्य वैश्विक निकायों के बारे में भी विचार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका भी संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं समेत करीब 68 वैश्विक निकायों से बाहर हो चुका है।

पोंगल पर मादी की तमिल युवाओं से सस्टेनेबल खेती की अपील

0

ई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोंगल के अवसर पर तमिल युवाओं से सस्टेनेबल कृषि को अपनाने और पर्यावरण के अनुकूल खेती में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेती को इस तरह विकसित किया जाना चाहिए, जिससे थाली भी भरी रहे, जेब भी भरी रहे और धरती भी सुरक्षित रहे। प्रधानमंत्री ने प्रकृति संरक्षण, जल प्रबंधन, नेचुरल फार्मिंग, एग्रीटेक और वैल्यू एडिशन को आने वाले समय की जरूरत बताते हुए युवाओं से इन क्षेत्रों में नवाचार के साथ आगे आने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठान किए, गोसेवा की और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पोंगल को वैश्विक पर्व बताते हुए कहा कि यह उत्सव किसान, धरती और सूर्य के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है तथा प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन का संदेश देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिल संस्कृति भारत ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की साझा विरासत है और पोंगल जैसे पर्व एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने तिरुक्कुरल में कृषि और किसानों के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान राष्ट्र निर्माण के मजबूत स्तंभ हैं और उनके प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई ताकत मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने मिशन लाइफ, एक पेड़ मां के नाम, अमृत सरोवर, पर ड्रॉप मोर क्रॉप जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी के लिए मिट्टी और पानी का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने तमिलनाडु में नेचुरल फार्मिंग से जुड़े युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए तमिल युवाओं से सस्टेनेबल खेती की इस मुहिम को और विस्तार देने का आह्वान किया।

शैडोफैक्स आईपीओ के प्राइस बैंड,साइज की घोषणा,20 को लॉन्चिंग

0

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी शैडोफैक्स के पब्लिक इश्यू (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड और उसके साइज की घोषणा कर दी गई है। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 118 रुपये से लेकर 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 120 शेयर का है। इस इश्यू का साइज 1,907.27 करोड़ रुपये का है।

शैडोफैक्स का ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा। निवेशक इसमें 22 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग के बाद 23 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 27 नवंबर को अलॉटेड शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयर 28 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट यानी 120 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 14,880 रुपये का निवेश करना होगा। इसी तरह रिटेल इनवेस्टर 1,93,440 रुपये के निवेश से अधिकतम 13 लॉट में 1,560 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 15.38 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं। इनमें 1,000 करोड़ रुपये के 8.06 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके अलावा 907.27 करोड़ रुपये के 7.321 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जाएंगे।

इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें, तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 142.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में घट कर 11.88 करोड़ रुपये रह गया। 2024-25 में कंपनी मुनाफे में आ गई। इस साल कंपनी को 6.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी को 21.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है।

इस दौरान कंपनी की राजस्व प्राप्ति में लगातार बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 1,422.89 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 1,896.48 करोड़ और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 2,514.66 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी को 1,819.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

इस अवधि में कंपनी पर लदे कर्ज के बोझ में उतार चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कंपनी पर 66.69 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में घट कर 40.33 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 132.33 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के अंत यानी 30 सितंबर 2025 तक कंपनी पर लदे कर्ज का बोझ 147.44 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

इसी तरह ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) की बात करें, तो 2022-23 में कंपनी 113.47 करोड़ रुपये के ओवरऑल नुकसान में थी, लेकिन 2023-24 में कंपनी की अर्निंग में सुधार हुआ जिसके कारण ईबीआईटीडीए 11.37 करोड़ रुपये के स्तर पर और फिर 2024-25 में बढ़ कर 56.19 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी 30 सितंबर 2025 तक ये 64.34 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था।

सुजैन ने ऋतिक−सबा आजाद पर लुटाया प्यार,किया खास पोस्ट

0

अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही साल 2014 में अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों के बीच आज भी दोस्ती और आपसी सम्मान का रिश्ता कायम है। 10 जनवरी को ऋतिक ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को लेकर सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। सुजैन के इस पोस्ट में खास बात यह रही कि उन्होंने न सिर्फ अपने पूर्व पति ऋतिक के लिए प्यार जताया, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए भी दिल से शुभकामनाएं दीं। हालांकि, इस खुलेपन और अपनापन भरे अंदाज को लेकर सुजैन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और सुजैन के मौजूदा पार्टनर अर्सलान गोनी की झलक भी दिखाई देती है। इस वीडियो के जरिए सुजैन ने एक खुशहाल और परिपक्व रिश्ते की तस्वीर पेश की, जिसे कई फैंस ने सराहा तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आया। वीडियो के साथ सुजैन ने कैप्शन में लिखा, “क्योंकि तुम हमेशा हम सबके लिए तारों भरा आसमान रहोगे… हैप्पी बर्थडे रे.. तुम्हें और सबू को खूब प्यार और जिंदगी की बेहतरीन चीजें मिलें… यहां से अनंत तक, हमें परिवार की तरह जुड़े रहना है… हम सभी धन्य हैं और यूनिवर्स हम सबकी रक्षा करेगा।”

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन के दोस्त रहे हैं, जिनकी प्रेम कहानी दिसंबर 2000 में शादी के बंधन तक पहुंची। हालांकि 14 साल की शादी के बाद दोनों ने साल 2014 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रिश्तों को सम्मान और समझदारी के साथ निभाने की मिसाल पेश की। तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन ने बेहतरीन को-पेरेंटिंग का उदाहरण कायम रखा है। वे अक्सर अपने बच्चों के साथ फैमिली इवेंट्स, वेकेशन और अहम मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। बच्चों के हर बड़े माइलस्टोन को मिलकर सेलिब्रेट करना उनके परिपक्व रिश्ते को दर्शाता है।

‘द राजा साब’ की कमाई में गिरावट, ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़

0

‘बाहुबली’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रभास से उनकी हर नई फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूती हैं। जब अभिनेता ने पहली बार हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘द राजा साब’ साइन की, तो इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया। 9 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं और दर्शकों को बड़ी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के महज पांच दिनों में ही इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े निराशाजनक साबित हो रहे हैं। करीब 400 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना भी अब मुश्किल नजर आने लगा है।

फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए सभी को चौंका दिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा गिरकर 26 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन फिल्म 19.1 करोड़ ही जुटा पाई। असली झटका कारोबारी दिनों में लगा, जब चौथे दिन कमाई घटकर 6.6 करोड़ और पांचवें दिन सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये रह गई। पांच दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 119.45 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है।

40वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने दिखाई मजबूती

दूसरी ओर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर जासूसी एक्शन-ड्रामा ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की कोशिश कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 40वें दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 39वें दिन के 2.35 करोड़ से थोड़ा बेहतर है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 810.50 करोड़ रुपये हो चुका है। ओवरसीज कमाई जोड़ने के बाद ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1262.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।