बॉलीवुड गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी ,मांगे 10 करोड़

0
10

चंडीगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी देते हुए दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह फोन बी प्राक के एक करीबी मित्र को आया है। उन्होंने इस संबंध में पंजाब के मोहाली पुलिस को शिकायत दी है। मामला करीब दो सप्ताह पहले का है। इस संबंध में मोहाली पुलिस ने शुक्रवार रात एक व्यक्ति से पूछताछ की तो यह मामला उजागर हुआ।

धमकी देने वाले का नाम आरजू बिश्नोई बताया है। आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। पंजाबी गायक दिलनूर बबलू बालीवुड सिंगर बी प्राक के निजी मित्र हैं। दिलनूर बबलू मोहाली के सेक्टर 99 स्थित वन राईज सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने मोहाली के एसएसपी को दी शिकायत में कहा कि उनके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया। लगातार दो दिन फोन आने के बाद भी उन्होंने कॉल नहीं उठाया क्योंकि वह किसी अज्ञात एवं बाहरी नंबर से आया था। इसके बाद आरोपित ने एक वायस नोट भेजा।

ऑडियो मैसेज में कॉलर ने कथित तौर पर कहा कि एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये देने होंगे वरना बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। उसने चेतावनी दी कि इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है तथा विदेश से ऑपरेट कर रहा है। वॉइस मैसेज मिलने के बाद दिलनूर ने मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#bollywood-singer-b-prak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here