मकर संक्रांति : संगम तट पर श्रद्धालुओं का रेला

धर्म

0
16

सुबह 8 बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्वालुओं का रेला लगा हुआ है। सुबह 8 बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी घाटों की सीसीटीवी कैमरे एवं एआई के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम क्षेत्र की ओर उमड़ पड़ा है और सुबह 8 बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं माघ मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी वरिष्ठ अधिकारी बुधवार रात्रि से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र, मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here