यूपी के हमीरपुर का अंशुल बना यूपी कबड्डी टीम का कप्तान

खेल

0
17

हमीरपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माँ गीता माहेश्वरी इण्टर कालेज के एक पूर्व छात्र ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूर्व छात्र को उत्तर प्रदेश पुरुष कबड्डी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इससे जनपद और उनके माता-पिता का गौरव बढ़ा है।

कस्बा सुमेरपुर निवासी अंशुल बचपन से ही खेलकूद के प्रति समर्पित रहा है, निरंतर अभ्यास और सच्ची लगन की बदौलत उसने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अंशुल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। उसकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभाएं यदि ठान लें, तो प्रदेश स्तर पर नेतृत्व कर सकती हैं। मंगलवार को छात्र की इस ऐतिहासिक सफलता पर एमजीएम काॅलेज के प्रबंधक डॉ. पुनीत पालीवाल एवं प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने अंशुल को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि अंशुल ने न केवल काॅलेज बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि अंशुल आगामी समय में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे। इस गौरवशाली अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष इस्लाम खान, अध्यापक राकेश सोनी, नसीम खान, कुलदीप सहित समस्त स्टाॅफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here