प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण : सूर्यप्रताप शाही

0
17

देवरिया, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज देवरिया में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसलिए कषि योजनाओं का विस्तार करते हुए आम किसानों तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है और इसका सीधा असर भी दिखाई दे रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष भी एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बसंतकालीन गन्ने की बुवाई की गई है। जायद फसलों को बढ़ावा देने के लिए गन्ना किसानों को दलहन और तिलहन के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसान एक ही खेत में दो फसलें उगा सकें। प्रदेश के 45 जिलों के किसानों को मूंग सहित अन्य दलहनी फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य दलहन और तिलहन उत्पादन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है।

बंगाल में ईडी की कार्यवाही उचित

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई सही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जांच में किसी प्रकार का अवरोध नहीं खडा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई जरूरी है। लालू प्रसाद यादव के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

पैतृक गांव पकहां में विशेष आयोजन

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया मकर संक्रांति के अवसर पर उनके देवरिया स्थित पैतृक गांव पकहां में भगवान चतुर्भुज जी के स्थान पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 जनवरी को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मोटे अनाजों को प्रदर्शित किया जाएगा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here