प्रधानमंत्री मोदी ने की श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता

0
16

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को श्री सोमनाथ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और अधिक स्मरणीय बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोमनाथ में होना अपने आप में सौभाग्य की अनुभूति है—यह हमारी सभ्यतागत वीरता का गौरवपूर्ण प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमानपर्व के दौरान हो रही है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के एक हज़ार वर्ष पूरे होने का स्मरण कर रहा है। उन्होंने लोगों का स्नेहिल स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि आज शाम सोमनाथ में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। मंदिर परिसर में बुनियादी ढांचे के उन्नयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और अधिक स्मरणीय बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here