मोदी ने युवाओं की ऊर्जा और संकल्प को बताया विकसित भारत की ताकत

0
44

दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए देश के युवाओं की ऊर्जा, जोश और प्रतिबद्धता को सबसे बड़ी शक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का अदम्य जज्बा विकसित भारत के संकल्प को नई गति दे रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर से आए युवा नेताओं को राजधानी दिल्ली में संबोधित करेंगे। यह संवाद मंच युवाओं को अपने विचार, आकांक्षाएं और सुझाव साझा करने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे विकसित भारत के विजन को मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की युवा शक्ति अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे के साथ सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के माध्यम से युवाओं से संवाद को लेकर उत्सुकता जताई और 12 जनवरी को उनसे मुलाकात की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here