यह मोदी युग,सरकार स्वयं पहुंच रही है नागरिक के द्वार : सिंधिया

0
26

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस और जगतपुर में आधुनिक उप-डाकघरों का किया लोकार्पण

शिवपुरी, 09 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज पासपोर्ट कहीं बन रहा है, तो वह हमारे डाकघर में बन रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का युग है, जहाँ सरकार स्वयं नागरिक के द्वार तक पहुँच रही है।

केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज का डाकघर केवल पत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण भारत की डिजिटल, आर्थिक और सेवा आधारित रीढ़ बन चुका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आज डाकघर गाँवों का सबसे भरोसेमंद बैंक बन चुका है, जहाँ नागरिकों को बैंकिंग, बचत, बीमा, कुरियर और सरकारी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रही हैं।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और जगतपुर में दो आधुनिक उप-डाकघरों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 12.79 लाख रुपये की लागत से निर्मित कोलारस उप-डाकघर तथा 1.37 लाख रुपये की लागत से बने जगतपुर उप-डाकघर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसे ‘अंत्योदय’ के संकल्प का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि इन उप-डाकघरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग, बीमा, पेंशन और सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ पहुंचेंगी।

सुकन्या समृद्धि से पासपोर्ट सेवा तक डाकघर बना भरोसे का केंद्र

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना ने हमारी हजारों बेटियों को संबल देकर उन्हें सशक्त बनाया है और आने वाले एक वर्ष में 15,000 से 20,000 नए खाते खोले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जुड़ने का मार्ग मिला है। सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी और आसपास के क्षेत्रों के लिए डाकघर अब केवल सेवा केंद्र नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनते जा रहे हैं।

डाक की विभाग की सेवाओं से विश्वभर में पहुँचेगी बदरवास की जैकेट्स : सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बदरवास जैकेट फैक्ट्री में बना उत्पाद अब डाक विभाग की सेवाओं के माध्यम से देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचेगा, जिससे स्थानीय रोजगार और उद्योग को नई ताकत मिलेगी। सिंधिया ने दोहराया कि शिवपुरी को मध्य प्रदेश का सबसे प्रगतिशील जिला बनाने का संकल्प पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा और डाकघर इस यात्रा के मजबूत स्तंभ बनेंगे।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, पोस्ट मास्टर विनीत माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।_________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here