संभल में सरकारी जमीन पर बने मकान और धार्मिक स्थल के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी, भारी पुलिस बल तैनात

0
23

संभल, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गाँव में तालाब की जमीन पर बने मकानों पर आज प्रशासन ने कार्रवाई कर रहा है। इसमें अवैध रूप से बनी मस्जिद और तीन मकानों को हटाने की कार्रवाई शामिल है। प्रशासन ने मकान मालिकों और मुतवल्ली को एक मौका दिया है कि वे खुद अवैध कब्जे को तोड़ दें, नहीं तो बुलडोजर से निर्माण को तोड़ा जाएगा।

इस प्रक्रिया में 50 पुलिसकर्मी, दो नायब तहसीलदार, तीन कानूनगो और 10 लेखपाल तैनात किए गए हैं। मामला थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग का है। यहां तालाब पर कब्जा कर मस्जिद मुतवल्ली के 3 भाइयों ने 3 मकानों का निर्माण किया है। आज मंगलवार को गोसूलवरा मस्जिद के मुख्य हिस्से को तोड़कर जमीन समतल किया जाएगा और उसे सरकारी इमारत बनाने में प्रयोग किया जाएगा। किस सरकारी इमारत के लिए भूमि का उपयोग होगा, यह समय आने पर पता चलेगा।

संभल के असमोली क्षेत्र के सीओ कुलदीप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यहां राया बुजुर्ग में अवैध अतिक्रमण को हटानेे की कार्यवाही की जा रही है। यहां सरकारी भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया गया था, उसे हटाने का काम किया गया था और ो मका के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार तीन मकान मालिकाें काे भी नोटिस दिया गया था आज उसे भी तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

संभल के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन लोगों द्वारा अपना अवैध निर्माण खुद से हटाया जा रहा है। यह गाटा संख्या 682 है जो 880 वर्ग मीटर तालाब की भूमि है । इस पर कब्जा करके इनके द्वारा मकान बनाया गया है । इनके नाम असरार , अबरार ओर बाबू हैं । इन लाेगाें द्वारा उच्च न्यायालय में एक पीआईएल योजित की गई थी! bस पर 6 अक्टूबर को न्यायालय ने यह निर्देश दिए गए थे कि ग्राम समाज के सभी कब्जों को 90 दिन में हटा दिए जाएं ]नहीं तो सम्बन्धित अधिकारियों ओर कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । इसी क्रम में यह सभी प्रक्रिया उसी निर्देश के तहत संपादित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here