अब एक क्लिक में मिलेगी 2003 की मतदाता सूची, नाम, गली, मोहल्ले से करें सर्च

0
30

देहरादून, 02 जनवरी (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रदेश में वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बना दिया गया है। अब मतदाता केवल अपने गली, मोहल्ले या क्षेत्र (एरिया) के नाम के आधार पर भी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकेंगे।

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में आगामी 10 जनवरी तक बीएलओ आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का सत्यापन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई मतदाताओं को अपने वर्ष 2003 के मतदान बूथ की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची को नए और सरल सर्च विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। अब तक मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने नाम तथा पिता/पति के नाम के आधार पर मतदाता क्रमांक एवं बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते थे, जबकि नए फीचर के माध्यम से गली, मोहल्ले और एरिया के नाम से भी खोज संभव हो सकेगी।

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे बीएलओ को अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ द्वारा हर मतदाता से समन्वय, संवाद और पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here