पुलिस और दस्यु गिरोह में मुठभेड, दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरफ्तार

Date:

धौलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में वांछित आरोपितों, इनामी बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस और दस्यु अजीत-कल्याण गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। अल सुबह जिले के थाना बसईडांग इलाके में हुई इस मुठभेड में हार्डकोर एवं जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50-50 हजार के इनामी बदमाशों अजीत एवं कल्याण को पुलिस ने धर दबोचा। मुठभेड़ में पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश धीरज को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दस्यु अजीत ठाकुर के पैर में गोली लगने के बाद में उसे उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस को बसई डांग थाना इलाके के चंबल के बीहड में सात क्यारी क्षेत्र में दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस डीएसटी टीम, थाना बसईडांग, सायबर सेल एवं स्पेशल टीम ने इलाके में घेराबंदी की। बुधवार अलसुबह सात क्यारी इलाके में पुलिस की मुठभेड़ दस्यु गिरोह से हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा 50-50 हजार के इनामी बदमाश अजीत व कल्याण एवं 10 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इनामी बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जबाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश अजीत ठाकुर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कडी सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनामी बदमाश अजीत ठाकुर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है तथा उसकी हालत खतरे के बाहर बताई गई है।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाक के कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में बुझ गए 26 घरों के चिराग

18 की पहचान, 76 लोग लापता इस्लामाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...
en_USEnglish