सिंधिया ने दुनिया भर में मशहूर नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में हिस्सा लिया

Date:

केंद्रीय संचार और डीओएनईआर मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागालैंड के अपने तीन दिन के दौरे के तहत, राज्य की अनोखी सांस्कृतिक विरासत और इसकी 17 जनजातियों की समृद्ध परंपराओं का जश्न मनाते हुए, दुनिया भर में मशहूर नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस इलाके के साथ अपने गहरे निजी रिश्ते को दोहराते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “नागालैंड और इसकी 17 जनजातियों के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है जिसे मैं दिल से महसूस करता हूं। मैं अपने साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उम्मीदें, आकांक्षाओं और पक्का वादा लेकर आया हूं, जिनका एक्ट ईस्ट विजन पूर्वोत्तर को दुनिया के लिए भारत की पहली सरहद बनाना है।”

मशहूर किसामा हेरिटेज विलेज में होने वाला हॉर्नबिल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वोत्तर पर खास ध्यान देने की वजह से बहुत तेजी से बढ़ा है। पीएम के सांस्कृतिक कूटनीति, संपर्क (कनेक्टिविटी) और पर्यटन पर जोर देने से इस फेस्टिवल को दुनिया भर में पहचान मिली है और इस साल स्विट्जरलैंड, आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक भागीदारी देशों के तौर पर इसमें शामिल हुए, जो पूर्वोत्तर को अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्र पर जगह दिलाने के लिहाज से एक बड़ा कदम है।

यह फेस्टिवल आदिवासी नृत्य, हथकरघा प्रदर्शिन, देसी खेल, गांव की सैर, खाने-पीने के वंजनों की प्रदर्शनी, शाम के कॉन्सर्ट और मशहूर हॉर्नबिल इंटरनेशनल रॉक कॉन्टेस्ट सहित परंपरा और समकालीन रचनात्मकता का एक शानदार मेल है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि सांस्कृतिक कहानियां असली और सामुदायिकता पर आधारित रहें।

अपने दौरे के दौरान, मंत्री ने कारीगरों, उद्यमियों और सांस्कृतिक लोगों से गहराई से बातचीत की। तौफेमा गांव में रीजनल क्राफ्ट एंड रिसोर्स सेंटर में, उन्होंने महिला कारीगरों और डिजाइनर मार्गेरिटा से बातचीत की, नागा खु (टोकरी) बुनाई में हिस्सा लिया और नागा दाओ की क्राफ्टिंग देखी। उन्होंने अंगामी कलाकारों के साथ ताती भी बजाया, जो एक देसी तार वाला वाद्य यंत्र है।

पारंपरिक अंगामी पत्थर-खींचने के समारोह में भागीदारी और ₹650 करोड़ के विकास पैकेज का अनावरण

इससे पहले दिन में, केंद्रीय मंत्री ने तुओफेमा गांव में मशहूर अंगामी पत्थर तोड़ने के समारोह में भी हिस्सा लिया। इसे एकता और मिलकर काम करने की भावना का प्रतीक बताते हुए, उन्होंने नागा समाज की हमेशा बनी रहने वाली सांस्कृतिक ताकत पर जोर दिया।

दोपहर में, उन्होंने डीओएनईआर मंत्रालय और भारत सरकार के ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ विजन, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ाया था, के तहत लगभग ₹650 करोड़ के विकास पैकेज का अनावरण किया। इसमें स्वास्थ्य, खेल, बिजली, शिक्षा, नवाचार और मुख्य रोड कॉरिडोर से जुड़े ₹202 करोड़ से ज्यादा की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और ₹443 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जो नागालैंड में विकास को गति देने, कनेक्टिविटी को गहरा करने और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पीएण मोदी के नेतृत्व के बदलाव लाने वाले नतीजों पर जोर देते हुए, मंत्री ने इलाके के विकास की रफ्तार में जबरदस्त तेजी का जिक्र किया और कहा, “हवाई अड्डे और राजमार्ग से लेकर दूरसंचार और क्रॉस-बॉर्डर संपर्क तक, पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचा जबरदस्त तेजी से आगे बढ़ रहा है। अकेले नागालैंड में लगभग ₹650 करोड़ की नई परियोजनाओं के साथ, हम अपने लोगों की उम्मीदों के मुताबिक भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने फिर से कहा कि प्रधानमंत्री जिस पूर्वोत्तर को भारत की अष्ट लक्ष्मी मानते हैं, वह अब देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले इलाकों में से एक है, जिसे युवा, महत्वाकांक्षी और मेहनती लोगों की मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि डीओएनईआर और राज्य सरकार के बीच करीबी तालमेल से पाइपलाइन में पहले से चल रही अगली परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आत्मविश्वास से भरा हुआ हैः मोदी

नई दिल्ली, ६ दिसंबर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पंचकुला में विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने...

प्रधानमंत्री ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ....

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने  नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी स्मृति में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया, जो सरदार पटेल एकता मार्च के समापन के साथ भी संयोगित थाकार्यक्रम का संचालन माननीय अध्यक्ष, एनसीएससी की अध्यक्षता में हुआ तथा आयोग के माननीय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की। कार्यक्रम में प्रख्यात इतिहासकार एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय के सदस्य, प्रो. रिज़वान क़ादरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर और सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदानों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे दोनों महान नेताओं ने भारत में सामाजिक न्याय की स्थापना, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने और संवैधानिक शासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन, सामाजिक सुधार, शिक्षा के प्रसार तथा वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के प्रति दोनों नेताओं की प्रतिबद्धता पर बल दिया। इससे पूर्व, श्री गुड़े श्रीनिवास, सचिव, एनसीएससी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर एवं सरदार पटेल द्वारा अनुसूचित जातियों, महिलाओं, श्रमिकों एवं सामाजिक रूप से वंचित समूहों के उत्थान हेतु किए गए आजीवन प्रयासों का स्मरण कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार डॉ. आंबेडकर ने भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और संविधान में कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित किए। साथ ही, उन्होंने सरदार पटेल द्वारा 562 रियासतों के एकीकरण के माध्यम से “अखंड भारत” की नींव को मजबूत करने की भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोग के  सदस्य,  लव कुश कुमार एवं  वड्ढेपल्ली रामचंदर ने भी सभा को संबोधित किया और दोनों राष्ट्रीय नेताओं के समतामूलक समाज निर्माण में दिए गए योगदानों को रेखांकित किया। अध्यक्ष,  किशोर मकवाना, एनसीएससी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच हुए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक संवादों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सामाजिक अशांति के समय सरदार पटेल ने अस्पृश्यों के अधिकारों की जिस दृढ़ता से रक्षा की, उसकी स्वयं डॉ. आंबेडकर ने प्रशंसा की थी। अध्यक्ष ने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्र सदैव किसी भी व्यक्ति या संगठन से ऊपर होता है और राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना जाना चाहिए। अपने समापन संबोधन में  केंद्रीय मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु आयोग की सराहना की तथा दोनों महान राष्ट्र-निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
en_USEnglish