छत्तीसगढ़ में 21 माओवादी का समर्पण

Date:

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादी विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। केशकाल संभाग (उत्तर उप-क्षेत्रीय ब्यूरो) की कुएमारी/किस्कोडो एरिया कमेटी के कुल 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन माओवादियों में संभाग समिति सचिव मुकेश भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों ने 18 हथियार भी सौंपे हैं। हथियारों में उच्च क्षमता वाली स्वचालित राइफलें शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले 21 माओवादियों में 13 महिला और आठ पुरुष शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित माओवादियों में 4 डीवीसीएम (DVCM), 9 एसीएम (ACM), और 8 अन्य गुट के सदस्य शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों के सामने भारी मात्रा में हथियार भी जमा किए, जिनकी कुल संख्या 18 है। इन हथियारों में 3 एके-47 राइफलें, 4 एसएलआर राइफलें, 2 इंसास राइफलें, 6 .303 राइफलें, 2 सिंगल शॉट राइफलें और 1 बीजीएल हथियार शामिल हैं।

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने इस घटनाक्रम को निर्णायक कदम बताया। आईजी सुंदरराज ने कहा, ‘कांकेर जिले में 21 और माओवादी स्वेच्छा से मुख्यधारा में लौट आए। यह वामपंथी उग्रवादी प्रभाव को रोकने, सामुदायिक विश्वास बनाने और बस्तर में शांति एवं विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

उन्होंने बताया कि इन 21 माओवादियों के पुनर्वास और पुन: एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जो एक सुरक्षित, समावेशी और प्रगतिशील समाज के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आईजी ने शेष माओवादी कार्यकर्ताओं से शांति का मार्ग चुनने और समाज में लौटने का आग्रह किया है, अन्यथा ‘परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने’ की चेतावनी भी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारतीय संगीत की मधुर आत्मा, पाश्र्वगायिका गीता दत्त

भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णयुग में जो आवाज सबसे...

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...

साफ़ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं

व्यंग्य आलोक पुराणिकचांदनी चौक जाना जैसे कई पीढ़ियों के इतिहास...
en_USEnglish