प्रधानमंत्री ने अरब देशों के विदेश मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

0
62

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत दौरे पर आए अरब देशों के विदेश मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल दूसरी भारत–अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत में है। बैठक में अरब लीग के महासचिव और विभिन्न अरब देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने भारत और अरब दुनिया के बीच गहरे और ऐतिहासिक जन–जन के संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि इन रिश्तों ने वर्षों से दोनों पक्षों के संबंधों को मजबूती और प्रेरणा दी है।

मोदी ने आने वाले वर्षों के लिए भारत–अरब साझेदारी के अपने विजन को साझा करते हुए व्यापार और निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यह सहयोग दोनों क्षेत्रों की जनता के पारस्परिक लाभ के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन को भी दोहराया और गाजा शांति योजना सहित चल रहे शांति प्रयासों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की दिशा में अरब लीग की भूमिका की सराहना भी की।

#प्रधानमंत्री #अरबदेशोंकेविदेशमंत्रि

#ModiMeetsArabForeignMinist

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here