ये दिल आशिकाना’ की री-रिलीज डेट और ट्रेलर जारी

0
55

साल 2002 में रिलीज हुई एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है। अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ जैसी हिट फिल्में बना चुके निर्देशक कुकु कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करण नाथ और जीविधा शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अब करीब 24 साल बाद मेकर्स ने फिल्म के री-रिलीज का ऐलान कर पुरानी यादों को ताजा कर दिया है, जिससे 90 और 2000 के दशक की रोमांटिक फिल्मों के शौकीनों में खास उत्साह देखा जा रहा है।

निर्माताओं ने फिल्म को आज के दर्शकों की पसंद के मुताबिक दोबारा एडिट किया है। हाल ही में जारी किया गया इसका ट्रेलर लगभग 2 मिनट 46 सेकंड लंबा है, जिसमें फिल्म के रोमांस, एक्शन और इमोशनल पलों की झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर ने उन दर्शकों की यादें ताजा कर दी हैं, जिन्होंने इस फिल्म के गानों और प्रेम कहानी को खूब सराहा था।

‘ये दिल आशिकाना’ इस बार 13 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

#येदिलआशिकानारीरिलीजडेटऔरट्रेलरजारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here