अमेरिका में शटडाउन टालने के लिए समझौता

0
10

वाशिंगटन, 30 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका में सरकारी शटडाउन टालने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीनेट डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को समझौता कर लिया। यह जानकारी राष्ट्रपति और सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर के कार्यालय ने दी है। इस समझौते के अंतर्गत सितंबर तक गृह सुरक्षा विभाग (होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट) को छोड़कर बाकी सभी सरकारी विभागों को फंड मिलेगा। इस समझौते से जुड़े पांच सूत्रों के अनुसार, गृह सुरक्षा विभाग दो सप्ताह के स्टॉपगैप बिल पर काम करेगा। इसका मकसद यह है कि मिनियापोलिस में दो अमेरिकी नागरिकों की हत्या पर जनता के गुस्से के बाद डेमोक्रेट्स की मांग पर बातचीत के लिए समय मिल सके।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फंडिंग समझौते पर सीनेट में वोटिंग गुरुवार रात को ही हो सकती है। अगर यह समझौता नहीं हो पाता तो शनिवार आधी रात बाद कई एजेंसियों के लिए फंडिंग अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी। अगर इस समझौते पर दोनों सदनों की मुहर लग जाती है तो इसका असर कम होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कि ज्यादातर संघीय कर्मचारी सप्ताहांत पर काम नहीं करते हैं। राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों के सांसदों से इस द्विदलीय समझौते के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है।

उन्होंने गुरुवार रात ट्रुथ सोशल पर कहा, “हमारे देश को धीमा करने वाली एकमात्र चीज एक और लंबा और नुकसानदायक सरकारी शटडाउन है।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक साथ आए हैं ताकि सरकार के ज्यादातर विभागों को सितंबर तक फंड मिल सके। एवं गृह सुरक्षा विभाग को भी विस्तार दिया जा सके।”

यह समझौता सीनेट ते 1.2 ट्रिलियन डॉलर के बड़े फंडिंग पैकेज को खारिज करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है। समझौता होने से पहले शूमर ने कहा था, “यह अमेरिका के लिए सच स्वीकार करने का पल है। पिछले शनिवार को मिनियापोलिस की सड़कों पर देश ने जो देखा, वह एक नैतिक बुराई है। सरकार समर्थित गुंडागर्दी है और इसे रुकना चाहिए। कांग्रेस के पास कार्रवाई करने का अधिकार है।” हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि समझौता होने से पहले बुधवार को इस पर लंबी बातचीत हुई थी।जॉनसन ने कहा, “मैं कल ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति के साथ लगभग तीन घंटे था। हम चक शूमर और लीडर थून और टॉम होमन से फोन पर बात कर रहे थे। बहुत देर चर्चा हुई। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here