पहली बार बंगाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन

0
7

बोले- प्रधानमंत्री मोदी को राज्य के विकास की चिंता

– भाजपा अध्यक्ष नवीन ने कमल मेले का किया उद्घाटन

आसनसोल, 27 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे नितिन नवीन ने मंगलवार देर शाम कोयलांचल क्षेत्र के दुर्गापुर में आयोजित कमल मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में नितिन नवीन ने कहा कि बंगाल की संस्कृति और कला को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले महान व्यक्तित्वों को याद करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविख्यात फिल्मकार सत्यजीत रे को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से जिस तरह बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। बंगाल की संस्कृति हमेशा अग्रणी रही है और उसने देश को नई दिशा देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस मेले के जरिए बंगाल की नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों को एक बड़ा मंच मिल रहा है और कुटीर उद्योग एवं छोटे व्यवसायों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि कमल मेले ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि छोटे व्यापारियों को भी नया अवसर प्रदान किया है।

नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात की चिंता है कि बंगाल कैसे आगे बढ़े। उनका लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसके लिए बंगाल का विकसित होना भी आवश्यक है। प्रधानमंत्री का विजन है कि बंगाल की संस्कृति, मिट्टी व कला को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं।

उन्होंने युवाओं से धैर्य और संघर्ष का संदेश देते हुए स्वामी विवेकानंद के कथन का उल्लेख किया -“उठो, लक्ष्य के लिए संघर्ष करो।” उन्होंने कहा कि 2047 के विकसित भारत के निर्माण में आज के युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसके साथ ही उन्होंने आनंदपुर अग्निकांड में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा परिवार सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, विधायक लखन धुरुई, जिलाध्यक्ष देव तनु भट्टाचार्य सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।———-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here