कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल 4’ की नई डेट आई सामने

0
44

बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘धमाल’ की चौथी किस्त का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए नई अपडेट सामने आई है। पहले यह फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा जैसे चहेते सितारों से सजी ‘धमाल 4’ अब नई तारीख के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अब 3 जुलाई 2026 को रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक इंद्रेश कुमार की यह कॉमेडी फिल्म अब 3 जुलाई 2026 को रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने यह नई तारीख एक खास शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए चुनी है। हालांकि रिलीज डेट टलने से कुछ फैंस को निराशा जरूर हुई है, लेकिन फिल्म को लेकर उत्साह अब भी बरकरार है।

स्टारकास्ट में नया तड़का

इस बार फिल्म में एक और दिलचस्प नाम जुड़ा है, रवि किशन। उनके शामिल होने से फिल्म में कॉमेडी का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद की जा रही है। ‘धमाल’ सीरीज़ अपनी बेतुकी लेकिन मजेदार कॉमेडी, अतरंगी हालात और दमदार स्टारकास्ट के लिए जानी जाती है। ऐसे में ‘धमाल 4’ से भी दर्शकों को हंसी का जबरदस्त धमाका मिलने की पूरी उम्मीद है

#कॉमेडीफ्रेंचाइजी’धमाल4’नईडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here