बिजनौर की डीएम ने राष्ट्रपति से प्राप्त पुरस्कार जनपदवासियों को किया समर्पित कहा- सभी की मेहनत का परिणाम

0
119

-एसआईआर में अच्छा कार्य करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली में मिला है सम्मान

बिजनौर, 26 जनवरी | उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनाैर में गणतंत्र दिवस आज पूरे जिले में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर कलैक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया और झंडा सलामी का कार्यक्रम हुआ। उन्हाेंने 25 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मिले पुरस्कार काे जनपदवासियाें काे समर्पित किया और इसके सभी की मेहनत का परिणाम बताया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कौर ने कलेक्ट्रेट महात्मा विदुर सभागार में आयोजित समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामूहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया, उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह तथा शहीद परिवार के परिजनों को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में 25 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार उपलब्ध होने की शुभकामनाएं प्रदान कीं और उक्त पुरस्कार को एसआईआर कार्य में सहयोग उपलब्ध कराने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनपद वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम, लगन एवं सहयोग के फलस्वरूप ही जिले को इस राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अंशिका दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह, न्यायिक शरद पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर/ जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

पुलिस लाइन में समाराेह के मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री गणतंत्र दिवस समाराेह का आयाेजन स्थानीय पुलिस लाइन में किया गया। इस समाराेह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल रहे। स्थानीय पुलिस लाइन में परेड एवं सलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर समेत वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 #उत्तरप्रदेश #जनपदबिजनौर #राष्ट्रपति #पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here