राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिजनौर की डीएम को किया सम्मानित, एसआईआर में किया है उत्कृष्ट कार्य

0
107

-बिजनाैर की जिलाधिकारी जसजीत काैर काे मिला सम्मान

बिजनौर, २५ जनवरी | राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली में आयाेजित समाराेह में उत्तर प्रदेश के बिजनाैर की जिलाधिकारी जसजीत काैर काे सम्मानित किया। जिलाधिकारी काे यह पुरस्कार बिजनाैर में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर ) के अंतर्गत मतदाता सूची की शुद्धता पारदर्शिता एवं प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग से मिले सम्मान पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि यह सम्मान ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग श्रेणी में मिला है। उन्हाेंने बताया कि हमने बीएलओ स्तर पर बहुस्तरीय व सतत प्रणाली विकसित करते हुए बूथ लेवल अधिकारियों को नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षित किया | प्रशिक्षण में हमने सभी बीएलओ को सामूहिक रूप से फोटो व वीडियो का उपयोग किया तथा इसके अलावा छोटे छोटे ग्रुपों में भी ट्रेनिंग कराई गई ताकि किसी को परीक्षण के दौरान परेशानी नहीं हो | इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग के बाद बीएलओ के टेस्ट भी लिए गए उसके उपरांत कमी मिलने पर फिर से ट्रेनिंग दी गई |

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बूथ लेवल के अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निरंतर माइक्रो प्लानिंग, दैनिक मॉनिटरिंग फील्ड स्तर पर समस्याओं का समाधान, व कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नियमित मार्गदर्शन तथा फीडबैक की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई जिसके कारण फील्ड में किसी को भी कोई समस्या आने पर मार्गदर्शन दिया गया |

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि हमने निर्वाचन आयोग के समय-समय पर जारी निर्देशों का गंभीरता एवं अनुशासन के साथ पालन कराया वही पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न शासकीय विभागों को भी प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठकों से जोड़ा गया जिससे आपसी संबंध में मजबूत हुआ | जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा की जनपद में 96.5 प्रतिशत मैपिंग रही है जो हमारी सफलता का प्रमाण है लगभग 3% अनमैपिंग रही है, जिसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो सका है ,उन्होंने कहा कि जनपद की आठ विधानसभा में सफलतापूर्वक कार्य किया गया है | सफलता के पीछे मुख्य कारण उन्होंने अधिकारियों द्वारा टीमवर्क में काम करना बताया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here