फायरिंग मामले में अभिनेता कमाल आर खान गिरफ्तार

0
7

मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)। विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता व फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर गंभीर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने रिहायशी इलाके में फायरिंग के मामले में उन्हें हिरासत में लिया है। आरोप है कि केआरके ने एक आवासीय इमारत की ओर चार राउंड फायरिंग की। पुलिस ने उनके पास से कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है। अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को ओशिवारा इलाके में गोलियों की आवाज़ से हड़कंप मच गया था। आरोप है कि केआरके ने एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिससे सोसाइटी के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए केआरके को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में केआरके ने दावा किया कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि बंदूक की सफाई के बाद वह उसकी टेस्टिंग कर रहे थे और जानबूझकर पास के मैंग्रोव इलाके की ओर फायर किया था, जिसे उन्होंने सुनसान समझा। केआरके का कहना है कि तेज हवा के कारण गोली का रुख बदल गया और वह रिहायशी इमारत से जा टकराई। हालांकि पुलिस इस दलील को गंभीर लापरवाही मान रही है और बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मदद से यह जांच कर रही है कि क्या वाकई हवा के बहाव से ऐसा संभव है। फिलहाल केआरके से सख्त पूछताछ जारी है।

#अभिनेता_ कमाल _आर _खान _गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here