गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

0
7

सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली, 23 जनवरी (हि.स)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 770 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी में 241 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 769.66 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 81,537.70 स्‍तर पर बंद हुआ।नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 241.25 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 25,048.65 के स्‍तर पर बंद हुआ है। शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गयी और सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में रहे। बैंकिंग, रियलटी, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, ऑटो, वित्त और मीडिया सेक्टरों पर दबाव अधिक रहा। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स का शेयर 7.5 फीसदी से ज्यादा टूटा। इटरनल में छह फीसदी से अधिक और इंडिगो में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर दो से 3 फीसदी की बीच टूटे।

इसके अलावा मारुति सुजुकी, बीईएल, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, ट्रेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक से दो फीसदी के बीच गिरावट रही। टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर भी लाल निशान में रहे। हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर लगभग एक फीसदी ऊपर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टीसीएस में भी तेजी रही।

एक दिन पहले गुरुवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 397.73 अंक यानी 0.49 फीसदी उछल कर 82,307.37 पर बंद हुआ था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेंचज (एनएसई) का निफ्टी भी 132.40 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 25,289.90 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here