मुख्यमंत्री ने नहर के कायाकल्प -छठ घाटों के निर्माण की आधारशिला रखी

0
7

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुनक नहर के कायाकल्प और छठ घाटों के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने दावा किया कि वर्षों से गंदगी और बदहाली का शिकार रही यह नहर अब आस्था, स्वच्छता और आधुनिकता का नया प्रतीक बनेगी। अगली छठ पूजा तक यहां का वातावरण पूरी तरह बदल जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, वजीरपुर विधायक पूनम भारद्वाज, केशवपुरम के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय खटाना भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग में विकास कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि बरसों से बदहाल पड़ी मुनक नहर को साफ करके उसे सुंदर बनाया जाएगा और वहां छठ पूजा के लिए घाट भी तैयार किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट शालीमार बाग, पीतमपुरा, केशवपुरम, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग और कोहाट एन्क्लेव जैसे आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए उपहार की तरह है। इस काम के पूरा होने के बाद हर दिन 30,000 से ज्यादा लोग यहां सैर करने और अन्य गतिविधियों के लिए आ सकेंगे।

रेखा गुप्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नहर के पास नई सड़क बनाई जाएगी और सिंगलपुर पुल को चौड़ा किया जाएगा। इन बदलावों से वर्षों से उपेक्षित रही यह जगह सुंदर सार्वजनिक स्थल में बदल जाएगी। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से नहर के ऊपर 5,000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। यह इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यूईआर-2 तक जाएगा। इस सड़क के बनने से रोहिणी और बाहरी दिल्ली जाने वाले लोगों को गलियों के ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नहर के दोनों किनारों पर नई सर्विस रोड बनाई जाएंगी, जहां पक्की सड़कें, इंटरलॉकिंग टाइलें और सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इन रास्तों पर पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथ और गाड़ियों के लिए व्हील गार्ड का भी इंतजाम होगा। इस काम से इलाके में रोशनी बेहतर होगी और लोगों का आना-जाना पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और आसान होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगलपुर पुल के पास नया डबल लेन पुल बनाया जाएगा, जिसे स्टील और कंक्रीट की आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा। इस पुल के चौड़ा होने से पीतमपुरा और शालीमार बाग के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या खत्म होगी और लोगों के लिए आउटर रिंग रोड तक पहुंचना काफी आसान होगा।

उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक नहर के किनारे प्रीकास्ट आरसीसी बाउंड्री वॉल और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के अंतर्गत नहर किनारे व्यवस्थित बाउंड्री वॉल, हरियाली, बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक आकर्षण स्थलों में शामिल होगा।

#मुख्यमंत्री _रेखा _गुप्ता #मुनकनहर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here