फिर पापा बनने जा रहे एटली, पत्नी प्रिया के साथ शेयर की गुड न्यूज़

0
19

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली के घर जल्द ही खुशियों की दस्तक होने वाली है। एटली ने पत्नी प्रिया के साथ सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है कि वे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इस ऐलान के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस की ओर से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। गौरतलब है कि एटली और प्रिया जनवरी 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे, जब उनके बेटे मीर का जन्म हुआ था।

प्रिया ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जहां उनके साथ पति एटली और बेटा मीर भी दिखाई दे रहे हैं। बाकी तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ खुशहाल अंदाज में पोज देता दिख रहा है। तस्वीरों के साथ प्रिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारे घर में एक नए सदस्य के आने से और भी खुशनुमा माहौल बनने वाला है। आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं की हमें बहुत जरूरत है।”

इस खुशखबरी पर फिल्मी सितारों ने भी प्यार और शुभकामनाओं की बारिश कर दी है। सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, “बहुत ही खूबसूरत। मेरी प्यारी मां को बधाई।” कीर्ति सुरेश ने कमेंट किया, “बधाई हो मेरे प्यारे, ढेर सारा प्यार।” वहीं जाह्नवी कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। बता दें कि एटली और प्रिया ने साल 2014 में शादी की थी और उससे पहले दोनों करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट कर चुके थे।

#शाहरुख_ खान #ब्लॉकबस्टर_ फिल्म_ ‘जवान’ #एटली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here