स्पिरिट’ की रिलीज डेट का ऐलान

मनोरंजन

0
3

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब मेकर्स ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 5 मार्च 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

दीपिका के बाद तृप्ति की एंट्री

शुरुआत में स्पिरिट में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन मेकर्स के साथ मतभेद के चलते उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इसके बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में साइन किया गया। तृप्ति की एंट्री के बाद से फिल्म को लेकर फैंस के बीच चर्चा और ज्यादा तेज हो गई है।

पहले पोस्टर ने मचाया था बवाल

नए साल के मौके पर मेकर्स ने ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी। पोस्टर में प्रभास जख्मी हालत में नजर आए थे, जिनके शरीर पर कई बैंडेज और गहरे घाव दिख रहे थे। वहीं तृप्ति डिमरी प्रभास के मुंह में लगी सिगरेट जलाती दिखाई दी थीं। इसी पोस्टर के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए बेसब्र थे।

300 करोड़ का बजट, 100 करोड़ की ओपनिंग का दावा

‘स्पिरिट’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा खुद कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा प्रोड्यूस कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि ‘स्पिरिट’ रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

‘एनिमल’ के दौरान आया ‘स्पिरिट’ का आइडिया

रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया था कि उन्हें ‘स्पिरिट’ का आइडिया फिल्म ‘एनिमल’ के स्क्रीनप्ले पर काम करते समय आया। उन्होंने बताया कि ‘एनिमल’ से पहले उन्हें प्रभास के साथ एक हॉलीवुड रीमेक करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ओरिजनल कहानी मिलने तक इंतजार किया। जैसे ही नया आइडिया सामने आया, उन्होंने प्रभास को स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे अभिनेता ने तुरंत मंजूरी दे दी।#Release-date-of-Spirit-announced

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here