सेल ने दिसंबर महीने में 2.1 मिलियन टन बिक्री का बनाया नया रिकॉर्ड

0
27

नई दिल्‍ली, 05 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और देश के अग्रणी इस्पात उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिसंबर के दौरान 2.1 मिलियन टन (एमटी) बिक्री दर्ज करके एक और उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की यह उपलब्धि दिसंबर 2024 में हासिल 1.5 एमटी की बिक्री की तुलना में लगभग 37 फीसदी की भारी वृद्धि है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिसंबर में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है, जो 2.1 मिलियन टन रही। यह दिसंबर 2024 में दर्ज 1.5 एमटी से 37 फीसदी ज्‍यादा है। ये दिसंबर 2025 के लिए कंपनी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

देश की महारत्न कंपनी ने इस दौरान विभिन्न उत्पाद श्रेणियों और बिक्रय माध्यमों में नए कीर्तिमान स्थापित किए, साथ ही इन्वेंट्री (स्टॉक) में भी महत्वपूर्ण कमी आई है। यह प्रदर्शन सेल द्वारा ग्राहकों को समय पर डिलीवरी देने पर फोकस करने की वजह से रहा। सेल हाल के दिनों में नए उत्साह के साथ ब्रांडिंग पहलों पर भी जोर दे रहा है। दिसंबर के दौरान इस शानदार प्रदर्शन ने सेल को वित्‍त वर्ष 2025-26 में अपनी विकास गति को बनाए रखने में मदद की है।

सेल ने बताया कि अप्रैल-दिसंबर 2025 के दौरान कुल बिक्री मात्रा 14.7 मिलियन टन तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 12.6 मिलियन टन की तुलना में लगभग 17 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने घरेलू बाजार में बनाए गए रिकॉर्ड के अतिरिक्त निर्यात मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो वैश्विक स्तर पर सेल की बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है।

कंपनी ने कहा कि ये निरंतर सुधार सेल की मजबूत बाजार उपस्थिति, ग्राहक-केंद्रित पहलों और परिचालन उत्कृष्टता को उजागर करता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेल की यह रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां कंपनी की न केवल भारत के अग्रणी इस्पात निर्माताओं में इसकी स्थिति मजबूत करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष इस्पात कंपनियों के बीच भी सेल को एक उच्च पायदान पर ले जाने की उम्मीद दिलाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here