सीएम योगी ने खेल महाकुंभ की सफलता पर प्रसन्नता जताई

खेल

0
38

विधायक भूपेश चौबे को दिया आशीर्वाद

महाकुंभ का समापन स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को

लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। सोनभद्र से भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधायक खेल महाकुंभ 2025—26 के आयोजन का निमंत्रण दिया और महाकुंभ में होने वाले विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। सीएम योगी ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं देते हुए टोपी पहनाकर आशीर्वाद दिया।

विधायक सोनभद्र सदर भूपेश चौबे ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को विधायक खेल महाकुंभ 2025—26 का शुभारंभ किया था। इस महाकुंभ में अमृत खेल, बॉलीवाल, खो—खो दौड, शतरंज, गीत—संगीत व सांस्कृतिक, कबडडी, कैरम, निबंध, चित्रकला, क्रिकेट सहित कई प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इन प्रतियाेगिताओं में बड़ी संख्या में युवक युवतियां और स्कूली विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। आयाेजन काे लेकर साेनभद्र में युवाओं के बीच काफी उत्साह है और वे बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

इस महाकुंभ 2025—26 का समापन स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को हाईडिल मैदान आदर्शन नगर पालिका परिषद सोनभद्र में एक भव्य समारोह में होगा। विधायक भूपेश चौबे इस समारोह में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। सीएम याेगी ने सफल आयाेजन के लिए विधायक भूपेश चाैबे की पीठ थपथपाई और टाेपी पहनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here