शिवलिंग तोड़कर माहौल बिगड़ाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

अपराध

0
50

बिजनौर, 1 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में थाना धामपुर में स्योहारा मार्ग पर स्थित गांव सरकड़ा चकराजमल में बाबा इमली वाला मंदिर परिसर में शरारती तत्व ने शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को तोड़ दिय। घटना की जानकारी होने पर गुरुवार काे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीण बृजेश कुमार ने धामपुर कोतवाली प्रभारी को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने एक आदमी को हिरासत में लिया है।

बृजेश ने बताया कि बीती 31 दिसंबर की रात्रि को मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने शिवलिंग को तोड़ दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की।

थाना प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन ही किसी शरारती तत्व ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है। मामले में आवश्यक की जा रही है तथा मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना कराई जा रही है। पुलिस के अनुसार गांव में शांति स्थापित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here