विमान ईंधन एटीएफ की कीमत में 7.3 फीसदी की भारी कटौती, नई दरें लागू

0
31

नई दिल्‍ली, 01 जनवरी (हि.स)। नए साल के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में 7.3 फीसदी की भारी कटौती है। विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की नई दरें गुरुवार से लागू हो गई है।इस कटौती के बाद नई दिल्ली में एटीएफ की कीमत 7,353.75 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 7.3 फीसदी की कटौती के साथ 92,323.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

हालांकि, मूल्य परिवर्तन के प्रभाव पर विमानन कंपनियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा मुंबई में एटीएफ की कीमत संशोधित होकर 86,352.19 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई, जबकि चेन्नई और कोलकाता में कीमतें क्रमशः 95,770 रुपये और 95,378.02 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। स्थानीय करों के कारण शहरों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने वैश्विक ईंधन मानकों के अनुरूप अपने मासिक मूल्य संशोधन को लागू किया है। एटीएफ के दाम में तीन महीने लगातार बढ़ोतरी के बाद यह कटौती गई है। कीमतों में 1 दिसंबर को प्रति किलोलीटर 5,133.75 रुपये यानी 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी। इससे पहले एक नवंबर को करीब एक फीसदी तथा एक अक्टूबर को 3.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here