वाराणसी : नए साल के जश्न में गंगा की रेती के कचरे को स्वयंसेवकों ने किया साफ

0
41

—रेती पर नववर्ष में पॉलिथिन, बोतलाें व अन्य गंदगी पड़ी थी

वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा नदी के उस पार रेती में लाखों लोगों ने पिकनिक मनाया लेेकिन खाने—पाने के बाद पॉलिथिन, बोतलें, खानपान सामग्री के पैकेट सहित अन्य गंदगी यहीं छोड़ दिया।

शुक्रवार को रेती में बिखरी गंदगी को साफ करने के लिए नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रेती पर फैले प्लास्टिक के पैकेट, पानी की खाली बोतलें व अन्य गंदगी को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया । ताकि गंदगी गंगा में न जाने पाए । अभियान के दौरान रेती पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को हिदायत दी गई की कूड़ेदान अवश्य रखें । राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी हैं गंगा के घाट हमारे हैं । इसलिए इनके स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है ‌। मां गंगा हमारी आस्था , आध्यात्मिकता,आजीविका के साथ-साथ विश्व की धरोहर हैं । नागरिकों से अपील है कि गंगा तट की स्वच्छता में सहयोगी बने। श्रमदान में आशीष शर्मा, सचिन तिवारी, अजय यादव, सुशांत सिंह राजपूत, मोहित कुमार आदि ने भागीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here