लुधियाना में सरकारी दफ्तरों की रेकी करते खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो गुर्गे थमे

0
30

चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने लुधियाना में सरकारी दफ्तरों की रेकी करते हुए खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह किसी सरकारी दफ्तर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पिछले साल अगस्त माह में सरकारी दफ्तरों में हमले का इनपुट मिलने के बाद से सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों और जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए थे।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ मिलकर खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों विदेशी हैंडलरों के निर्देशों पर टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित यूके और जर्मनी में स्थित हैंडलरों के संपर्क में थे, जो खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े हुए हैं। उनके निर्देशों पर दोनों आरोपितों ने साजिश के तहत लुधियाना में सरकारी और प्रमुख कार्यालयों की रेकी की थी।

डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपितों को कुछ लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वो अब कुछ विशिष्ट लोगों की जानकारी जुटाकर अपने आकाओं को देने के साथ जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here