राहुल गांधी ने एसआईआर प्रक्रिया पर फिर उठाए सवाल

0
5

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने गुजरात कांग्रेस की ओर से साझा की गई मतदाता सूची और पत्र को एक्स पर रिपोस्ट करते हुए चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि गुजरात में एसआईआर प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि रणनीतिक वोट चोरी है। एक ही नाम से हजारों आपत्तियां दर्ज की गईं और खास वर्गों तथा कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट चुनकर काटे गए। यही पैटर्न आलंद और राजुरा में दिखा और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर को एक व्यक्ति एक वोट के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के हथियार में बदल दिया गया है।

गुजरात कांग्रेस ने अपने पोस्ट में पत्र और मतदाता सूची साझा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में चोरी का नया मॉडल अपना लिया है। नियमानुसार चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट सूची जारी कर आपत्तियां लेना शुरू किया और 18 जनवरी अंतिम तारीख घोषित की। 15 जनवरी तक गिनी-चुनी आपत्तियां आईं लेकिन उसके बाद अचानक लाखों आपत्तियां जमा कराई गईं।

गुजरात कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी 12 लाख आपत्तियों में खास वर्ग और क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। एक ही व्यक्ति के नाम से दर्जनों आपत्तियां दर्ज कराई गईं जिनमें नाम किसी का और हस्ताक्षर किसी के थे। जब विपक्ष ने आपत्तियों की जानकारी मांगी तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here