राष्ट्रपति बिजनौर की डीएम को एसआईआर में श्रेष्ठ कार्य के लिए करेंगी पुरस्कृत

0
13

-नेशनल वोटर्स डे पर मिलेगा सम्मान

बिजनौर, 23 जनवरी (हि .स.) | उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनाैर की जिलाधिकारी जसजीत कौर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे पर राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का समयपूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक अनुपालन कराने के लिये ये पुरस्कार ट्रेनिंग कैपेसिटि बिल्डिंग श्रेणी में बीएलओ स्तर तक बहु-स्तरीय प्रशिक्षण, निरन्तर माईक्रो प्लानिंग, बीएलओ के कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग एवं मार्गदर्शन के लिये दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा राजनैतिक दलों तथा विभिन्न विभागों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण में जोड़ने का सफल प्रयास किया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह पुरस्कार टीम के रूप में कार्य करने पर प्राप्त हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here