रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल पूरे, बेटी के खत ने जीता दिल

0
1

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने 30 साल के शानदार फिल्मी करियर का जश्न मना रही थीं, लेकिन इस खास मौके पर उनकी बेटी आदिरा चोपड़ा ने ऐसा सरप्राइज दिया, जिसने पूरे माहौल को भावुक कर दिया। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा आयोजित एक निजी कार्यक्रम में फिल्ममेकर करण जौहर ने मंच पर रानी को आदिरा द्वारा लिखा गया दिल छू लेने वाला पत्र सौंपा। पत्र पढ़ते ही रानी खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक होकर रो पड़ीं।

इस पल ने रानी के तीन दशक लंबे सिनेमाई सफर को और भी यादगार बना दिया। आदिरा ने अपने खत में अपनी मां को दुनिया की सबसे अच्छी मां और इंसान बताया। उन्होंने लिखा कि रानी सिर्फ उनकी हीरो ही नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला हैं जो नाचने, गाने, सिखाने और हर भूमिका में कमाल करती हैं। आदिरा ने अपनी मां की खूबसूरती, दयालुता और स्नेह की तुलना चांद, सूरज और फूलों से की।

खत पढ़ते हुए रानी ने कहा, “यह मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मेरी बेटी मुझे इस नजर से देखती है, यह जानकर दिल गर्व से भर जाता है।” इस मौके पर करण जौहर ने रानी के साथ उनकी फिल्मी यात्रा को याद किया और बताया कि कैसे ‘कुछ कुछ होता है’ से शुरू हुई उनकी दोस्ती आज भी उतनी ही मजबूत है। खत की एक पंक्ति ने सभी का दिल छू लिया, “हम एक ही खून के हैं, मां-बेटी हैं और हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा।”

यह कार्यक्रम वाईआरएफ के तहत 8बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया गया, जहां रानी की उपलब्धियों और उनके योगदान को सराहा गया। ‘ब्लैक’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों के जरिए रानी ने पर्दे पर महिलाओं की मजबूत और सशक्त छवि गढ़ी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में रानी ने यह भी बताया था कि आदिरा अब उनके पिता की भूमिका निभाती हैं और उन्हें डांटना भी जानती हैं। इस इवेंट ने रानी के मातृत्व और प्रोफेशनल लाइफ के संतुलन को खूबसूरती से उजागर किया। एक सुपरस्टार का अपनी बेटी के शब्दों से इस तरह भावुक हो जाना यह साबित करता है कि मां होना किसी भी स्टारडम से कहीं बड़ा रिश्ता है।

इसी बीच रानी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ भी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 30 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रानी एक बार फिर सुपरकॉप शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। अभिराज मिनावाला के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर में वह लापता लड़कियों को बचाने की जंग लड़ती दिखेंगी। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और इसमें जंकी बोदीवाला भी अहम भूमिका में हैं।

रानी मुखर्जी ने कहा, “30 साल बाद भी सिनेमा के प्रति मेरा जुनून वैसा ही है। मर्दानी 3 महिलाओं की ताकत और पुलिस की बहादुरी को सलाम करती है।” भावनाओं और नए जोश से भरी रानी मुखर्जी की यह यात्रा बताती है कि मां बनने के बाद भी उनका सफर न रुका है और न ही थमा है।

#रानीमुखर्जी #आदिराचोपड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here