राज्यपाल ने 26वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण, प्रशिक्षुओं ने किया योग व फुल ड्रिल प्रदर्शन

Date:

गोरखपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 26वीं वाहिनी पीएसी परेडसी ग्राउंड, गोरखपुर में प्रशिक्षुओं के निरीक्षण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा कुशल योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर राज्यपाल ने उनकी सराहना की। साथ ही प्रशिक्षुओं द्वारा आईटी फुल ड्रिल का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ पुलिस मॉडर्न स्कूल, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर की छात्राओं ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने अपनी माता के नाम पर पीएसी परिसर में पौधारोपण किया और उपस्थित सभी पीएमएस के बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने अनुशासन, शारीरिक दक्षता और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस बल में शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक तिलोत्तमा, अपर पुलिस महानिदेशक राम कृष्ण स्वर्णकार (पीएसी मुख्यालय, लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक मुथा अशोक जैन, मध्य जोन के महानिरीक्षक प्रीतिंदर, डीआईजी फैजाबाद अनुभाग अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर की कमांडेंट निहारिका शर्मा, उप सेनानायक अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक संजय तिवारी, डीएफओ गोरखपुर, पीएमएस प्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस महानिदेशक राम कृष्ण स्वर्णकार द्वारा आभार व्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर में सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त, झाड़ग्राम के जवान समिरण सिंह वीरगति को प्राप्त

झाड़ग्राम, 24 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए...

जल्द हटाया जाएगा रामेश्वरम का पुराना रेल पुल, तेजी से शुरू हुए कार्य

रामेश्वरम, 24 जनवरी (हि.स.)। नया पाम्बन पुल बनकर उपयोग...

सोने और चांदी की कीमतों ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े

भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी...

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ​सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता...
en_USEnglish