राज्यपाल की चाय पार्टी का तमिलनाडु सरकार ने किया बहिष्कार

0
5

चेन्नई, 26 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस चाय पार्टी का तमिलनाडु सरकार ने बहिष्कार किया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और मंत्रियों सहित सरकार की ओर से कोई भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। डीएमके और उसके गठबंधन दलों ने जहां इस चाय पार्टी का बहिष्कार किया, वहीं एआईएडीएमके, भाजपा, पीएमके, डीएमडीके सहित अन्य दलों के नेता इसमें शामिल हुए।

आज गिंडी स्थित लोक भवन में आयोजित चाय पार्टी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री जयकुमार, वलरमति, वैगैचेल्वन और बेंजामिन शामिल हुए।

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों के लिए राज्यपाल द्वारा चाय पार्टी आयोजित करना परंपरा रही है। उसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि चाय पार्टी आयोजित कर रहे हैं। इस चाय पार्टी का बहिष्कार करने की घोषणा कांग्रेस, वीसीके और वामपंथी दलों सहित डीएमके गठबंधन के दलों ने पहले ही कर दी थी।

आमतौर पर राज्यपाल द्वारा दी जाने वाली चाय पार्टी में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद, विपक्षी नेता, सरकारी अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। लेकिन आज चेन्नई के गिंडी स्थित राजभवन (लोक भवन) में आयोजित चाय पार्टी का तमिलनाडु सरकार ने बहिष्कार किया है।

आर.एन. रवि के तमिलनाडु के राज्यपाल पद संभालने के बाद से ही राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच लगातार मतभेद बने हुए हैं। राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में राज्यपाल पिछले चार वर्षों से उद्घाटन भाषण दिए बिना सदन से बाहर चले जा रहे हैं। इस वर्ष भी राज्यपाल विधानसभा आए, लेकिन बिना भाषण पढ़े ही वापस चले गए।

इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने आज की चाय पार्टी का बहिष्कार किया है। बताया गया है कि तमिलनाडु के हितों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में राज्यपाल की कार्यप्रणाली के विरोध स्वरूप यह निर्णय लिया गया। इसी कारण आज शाम राज्यपाल द्वारा दी गई चाय पार्टी में मुख्यमंत्री और मंत्री सहित सरकार की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ।

गिंडी स्थित लोक भवन में आयोजित इस चाय पार्टी में एनडीए में शामिल एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। भाजपा की ओर से नयनार नागेंद्रन और तमिलिसाई सौंदरराजन, डीएमडीके के कोषाध्यक्ष सुधीश, पीएमके की ओर से विधायक वेंकटेश्वरन और सदाशिवम, तमाका के अध्यक्ष जी.के. वासन, नई न्याय पार्टी के अध्यक्ष ए.सी. शन्मुगम, इंडियन डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक पारिवेंदर और पेरुंथलैवर मक्कल कच्ची के अध्यक्ष एन.आर. धनपालन ने चाय पार्टी में भाग लिया।

पिछले वर्ष भी डीएमके और उसके सहयोगी दलों ने राज्यपाल की चाय पार्टी का बहिष्कार किया था, हालांकि उस समय तमिलनाडु सरकार की ओर से मुख्यमंत्री स्टालिन और मंत्रीगण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लेकिन इस वर्ष पहली बार राज्य सरकार ने भी इस चाय पार्टी का पूरी तरह बहिष्कार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here