मुठभेड़: महिला दरोगा से चेन छीनने वाला एक लुटेरा घायल,दूसरा फरार

0
13

कानपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कल्याणपुर इलाके दो शाशातिर लुटरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए रावतपुर और कल्याणपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बेरिगेटिंग लगाकर पनकी शिवली रोड स्थित बाइक पर दो बदमाश आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। शातिर की पहचान शामली निवासी धनराज उर्फ विजय के रूप में हुई। जिस पर पूर्व में भी अलग-अलग जनपदों में लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

शातिर ने बताया कि बीती आठ जनवरी को रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली सीबीसीआईडी से सेवानिवृत्त महिला दरोगा और डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटरे के पास से एक अवैध तमंचा और कुछ फर्जी आईडी भी बरामद की गई हैं। इससे पहले 22 जनवरी को उसके एक और साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here