मुंबई में 36 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित नौ गिरफ्तार

Date:

मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने पायधुनी, मस्जिदबंदर और अंधेरी के ओशिवरा इलाके में छापा मारकर 36 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इसमें बेचने वाला और सप्लायर भी शामिल हैं। इस मामले की गहन छानबीन पायधुनी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर ने शनिवार को बताया पायधुनी पुलिस स्टेशन की टीम ने 16 दिसंबर को मस्जिद बंदर में पी. डी.मेलो रोड से दो युवकों जलाराम नटवर ठक्कर और वसीम मजरुद्दीन सैयद को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। उनके पास से 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली थी। इन दोनों से पूछताछ के दौरान रुबीना खान का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने रुबीना खान को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दोरान रुबीना ने बताया कि शबनम शेख नाम की एक महिला ने उसे ड्रग्स दिए थे। इसके बाद शबनम फरार हो गई थी। पुलिस ने शबनम को राजस्थान से ढूंढ निकाला। चूंकि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित ड्रग सप्लायर थे, इसलिए पुलिस ने यह पता लगाना शुरू किया कि उन्हें ड्रग्स कौन सप्लाई करता था। उस समय मुस्कान शेख नाम की एक और महिला का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे मस्जिद बंदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मुस्कान से पूछताछ में पता चला कि इस चेन का मुख्य मास्टरमाइंड मेहरबान अली है। जब उसने बताया कि उसने अब्दुल शेख के ज़रिए हेरोइन भेजी थी, तो पुलिस ने अब्दुल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 01 करोड़ 38 लाख रुपये की हेरोइन ज़ब्त कर ली।

अब्दुल से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मेहरबान अली ओशिवारा के एक घर से ड्रग्स सप्लाई कर रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने ओशिवारा के आनंदनगर इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा, तो उन्हें नवाजिस ग़ालिब खान, सारिक सलमानी और समद ग़ालिब खान ड्रग्स के पैकेट बनाते हुए मिले। इस घर में पुलिस को 33 करोड़ रुपये से ज़्यादा की हेरोइन मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 36 करोड़ 55 लाख रुपये की हेरोइन, आठ लाख रुपये कैश, एक कार और 12 मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की संभावना है। _______________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री रेखा ने रामकथा मंच से दिया विश्व शांति का संदेश

एक माह का वेतन किया समर्पित नई दिल्ली, 22...

तीसरी तिमाही में इंडिगो का लाभ 78 फीसदी घटकर 549.1 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्‍ली, 22 जनवरी (हि.स)। देश की सबसे बड़ी...

फिक्की के ‘प्री-बजट सर्वे’ में जीडीपी वृद्धि दर 7-8 फीसदी रहने की उम्मीद

- बजट में रोजगार-सृजन, निर्यात समर्थन को प्राथमिकता दिए...

इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा सात फीसदी बढ़कर 3,061 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली, 22 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन...
en_USEnglish