माघ मेला की भ्रामक खबर सोशल मीडिया में वायरल करने वाला गिरफ्तार

0
44

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला- 2026 का वीडियो बताकर पूर्व के भ्रामक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में सोमवार को साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज,के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज के नेतृत्व में माघ मेला- 2026 आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में यह संज्ञान में आया कि एक नाबालिग बाल अपचारी का जिसका इंस्टाग्राम id: prayagraj_hub_20 फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम पर एक किसी पुराने अपुष्ट वीडियो को वर्तमान माघ मेला -2026 से संबंधित दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किया । माघ कार्यक्रम के आयोजन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। उक्त तथ्य को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट प्रयागराज ने इस संबंध में धारा-196 एवं 196(1)(b) भा.न्यासं. व धारा-66(डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग पंजीकरण के उपरान्त सम्बंधित फेसबुक प्रोफाइल संचालित करने वाले बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

आम जनमानस से अपील

कमिश्नरेट प्रयागराज की पुलिस यह स्पष्ट करती है कि-माघ मेला- से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, अपुष्ट या पुराने वीडियो एवं सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करे, अन्यथा भविष्य में यदि कोई व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया अकाउंट जानबूझकर भ्रामक कंटेंट प्रसारित करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here