महाराष्ट्र में 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान

0
4

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए शाम मतदान संपन्न हो गया।। सुबह 7.30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

नाना पाटेकर ने की मतदान की अपील

अभिनेता नाना पाटेकर ने बीएमसी चुनाव में वोट डालने के बाद लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से ज्यादा सफर करके आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में यह जरूरी है। मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।”

इन सितारों ने भी डाला वोट

अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का परिवार भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। वीडियो में आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता, बेटी ईरा खान और बेटे जुनैद खान नजर आए। वहीं, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, दिव्या दत्ता ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

बॉलीवुड सितारों की इस सक्रिय भागीदारी ने मतदाताओं में भी उत्साह बढ़ाया है और लोगों को अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। —————

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों, जिनमें बीएमसी भी शामिल है, के लिए मतदान समाप्त होने के बाद, अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम के अनुमानों पर टिकी हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 227 वार्डों में मतदान संपन्न हो चुका है।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में गड़बड़ी के लिए राज्य चुनाव आयुक्त को इस्तीफा देना चाहिए : उद्धव ठाकरे

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि राज्य में चल रहे नगर निगम चुनावों के बीच हो रही गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य चुनाव आयुक्त को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उद्धव ठाकरे आज मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान कई जगह से मतदाताओं की उंगली में लगाए गए निशान मिटने की शिकायतें मिल रही हैं। इससे पहले मतदाताओं में स्याही का प्रयोग किया गया जबकि इस बार मार्कर से उंगलियों में निशान लगाया जा रहा है। यह निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने अचानक लिया है।

इसी तरह राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन से वीवीपैट निकालने का अचानक निर्णय लिया है। यह सब निर्णय राज्य चुनाव आयोग को सभी पार्टियों के नेताओं की सहमति से लेना था, लेकिन राज्य चुनाव आयुक्त ने यह सब निर्णय अचानक मनमानी तरीके से लिया है। इसलिए राज्य चुनाव आयक्त को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इसी तरह का आरोप मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी लगाया है। राज ठाकरे ने कहा कि सेनिटाइजर लगाने पर मार्कर का निशान मिट जाता है। फिर वोट दो, स्याही पोंछो और फिर वोट दो, यह कैसा डेवलपमेंट है। उन्होंने डेमोक्रेसी बचाने के लिए बड़ी संख्या में वोट करने की भी अपील की।

इन आरोपों के बाद राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि “अगर यह पाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने अपनी उंगली से स्याही मिटा दी है और दोबारा वोट देने आया है, तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई उंगली पर लगी स्याही मिटाकर गलत काम करने की कोशिश करता है, तो भी संबंधित मतदाता दोबारा वोट नहीं दे सकता। इस संबंध में ज़रूरी सुरक्षा उपाय पहले ही किए जा चुके हैं।” राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि “एक बार जब कोई मतदाता वोट डाल देता है, तो उसका रिकॉर्ड रखा जाता है। इसलिए, सिर्फ़ स्याही मिटाने से ऐसा गलत काम करने वाला मतदाता दोबारा वोट नहीं दे सकता। इस मामले में सतर्क रहने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर जारी किए गए हैं।”

जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप, सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक फायरिंग हो जाने से हडक़ंप मच गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग करने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

जलगांव जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि आज पिंपराला इलाके में दो लोग आपस में किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। इन दोनों में अचानक विवाद बढ़ गया और एक व्यक्ति ने दूसरे पर फायरिंग कर दिया। हालांकि उसका निशाना चूक गया और गोली सामने वाले को नहीं लगी। इससे इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से जांच शुरु कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना का चुनाव प्रक्रिया से कोई संबंंध नहीं है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। मामले की छानबीन जारी है।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी जलगांव के संवेदनशील इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। मतदान केंद्रो पर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है, और शूटर और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#Voting-underway-for-29-municipal-corporations-in-M#-uddhav-thakre,

#maharastra -municipil -elc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here