मप्र के उज्जैन में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण

0
2

मप्र के उज्‍जैन के तराना में दूसरे दिन भी हुआ बवाल, नमाज के बाद पथराव किया- यात्री बस को किया आग के हवाले, घर के बाहर खडे वाहनों को तोड़ा

मुख्यमंत्री बोले- अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे

उज्‍जैन, 23 जनवरी (हि.स.)। मप्र के उज्‍जैन, तराना में गुरूवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनावपूर्ण स्थिति के बीच हुड़दंग मचा। नमाज़ के बाद अचानक तराना की गलियों में एक बार फिर से उपद्रवियों ने बहुसंख्‍यक समाज के मोहल्ले के घरों पर पथराव करते हुए मंदिर पर भी पत्थर फेंके। वहीं दूसरी ओर उपद्रवियों ने एक बस को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही । पुलिस ने मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

उल्‍लेखनीय है कि घटना की शुरुआत 22 जनवरी, गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे हुई, जब उज्जैन मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर तराना थाना क्षेत्र के शुक्ला मोहल्ले में राम मंदिर के पास खड़े विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल पिता सोनू ठाकुर (22) पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सोहेल के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों और समर्थकों ने देर रात नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि करीब तीन घंटे तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित भीड़ ने तराना बस स्टैंड पर आक्रोश व्‍यक्‍त किया। माहौल बिगड़ता देख प्रशासन ने तत्काल भारी पुलिस बल तैनात किया।

देर रात छह आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही देर रात तराना एडीएम अत्येन्द्र सिंह गुर्जर, एएसपी गुरु प्रसाद पराशर, एएसपी आलोक शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि उज्जैन पुलिस ने छह नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रात में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इसके अलावा कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार बंद करवाए गए ।

शुक्रवार को फिर भड़की हिंसाशुक्रवार सुबह आरोपितों का जुलूस निकालने के साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद दोपहर तक स्थिति सामान्य थी, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन नमाज के बाद एक बार फिर तराना में तनाव फैल गया और उपद्रवियों ने नई बाखल में रहने वाले हिंदुओं के घरों हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक को चोट भी आयी।

हाथों पर लाठी लेकर निकले लोगों ने घरों के बाहर लगे आरएसएस के स्टीकर देखकर तोडफ़ोड़ की और एक मंदिर का निशाना बनाया। उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोपहर बाद उपद्रवियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया, जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। वहीं बस्तियों और मोहल्लों में खड़े वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की गई है। तराना के तकिया मोहल्ला, नई बाखल, राठौड़ धर्मशाला, कपड़ा बाजार, तेजाजी चौक, द्वारकाधीश कुंड, बस स्टैंड, नाटाखेड़ी मार्ग सहित कई इलाकों में पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं।

मुंह ढककर घरों में घुसे उपद्रवी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधकर लोगों के घरों में घुसे, जमकर तोड़फोड़ की, रहवासियों के साथ मारपीट की और मंदिर पर भी पत्थर फेंके। बाइक, बोर्ड और मीटर तक क्षतिग्रस्त किए गए। इन घटनाओं के लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतते हुए मोर्चा संभाला। हिंदू संगठनों ने उपद्रवियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए तराना थाने का घेराव किया, वहीं क्षेत्रीय रहवासी भी लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए और पुलिस के प्रति आक्रोश जताया।

बस मालिकों को भारी नुकसान

तराना विधायक महेश परमार भी मौके पर पहुंचे। पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संत मोहन भारती और तराना शहर काजी सफीउल्लाह ने नगर में शांति बनाए रखने की अपील की। बस मालिक शेख यासीन और आरिफ शाह ने बताया कि उनकी बसों में तोड़फोड़ से करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि उनका किसी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

15 आरोपी गिरफ्तार, हालात नियंत्रण में

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे तक 15 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आंसू गैस के साथ पुलिस बल तैनात है और हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, कोई नया घायल नहीं है। तराना में पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारी है, कलेक्टर-एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “अशांति फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। हमारी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है। जहां भी व्यवस्था में ढिलाई होती है, हम सख्ती से पेश आते हैं। कोई भी राज्य की शांति भंग करेगा तो उससे कठोरता से निपटने में हम पूरी तरह सक्षम हैं।”

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब तक 15 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर के अनुसार, दुकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here